11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तटबंध के कटाव से बाढ़ का खतरा गांवों को खाली कराने का निर्देश

बिहार-यूपी सीमा पर है तटबंध, अधिकारी कर रहे कैंप बगहा (पश्चिमी चंपारण) : बिहार-यूपी सीमा का अमवा खास तटबंध गंडक नदी की चपेट में आ चुका है. तटबंध लगभग कट चुका है. अब सिर्फ स्लोप बचा हुआ है. इस पर नदी का दबाव बना हुआ है. अगर गंडक नदी स्लोप को काट लेती है, तो […]

बिहार-यूपी सीमा पर है तटबंध, अधिकारी कर रहे कैंप
बगहा (पश्चिमी चंपारण) : बिहार-यूपी सीमा का अमवा खास तटबंध गंडक नदी की चपेट में आ चुका है. तटबंध लगभग कट चुका है. अब सिर्फ स्लोप बचा हुआ है. इस पर नदी का दबाव बना हुआ है.
अगर गंडक नदी स्लोप को काट लेती है, तो बिहार व यूपी की कई पंचायतें प्रभावित होंगी. बिहार की चार पंचायतों के गांव जलमग्न हो जायेंगे. नदी के भयानक रूप को देख कर यूपी प्रशासन ने तटबंध के समीप गांवों को खाली करने का निर्देश दिया है. बगहा एसडीएम विजय प्रकाश मीणा ने शुक्रवार को तटबंध का जायजा लिया. वहीं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर, आइजी जयनारायण सिंह व डीआइजी ने भी जायजा लिया.
ठकराहा सीओ चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि बिहार के सिंचाई विभाग के अभियंताओं को बांध के बचाव कार्य के लिए कटावस्थल पर भेजा गया है. वहीं, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी शुक्रवार को इस बांध के टूटने की आशंका जतायी है. उन्होंने कहा है कि नेपाल समेत इस इलाके में बारिश से नदी के बांध से रिसाव शुरू हो गया है और कई जगहों पर पानी बांध के ऊपर से भी बहने लगा है.
तीन फुट ही बचा तटबंध, गंडक के पानी का बना है दबाव
बारिश ने बढ़ायी बेघर हुए लोगों की परेशानी
भागलपुर : भागलपुर समेत पूर्व बिहार-कोसी के जिलों में बाढ़ से लाखों लोग बेघर हो गये हैं. वहीं, शुक्रवार को हुई मूसलधार बारिश ने बाढ़ पीड़ितों में तंबुओं में बंद कर दिया. भागलपुर जिले में डीएम ने अन्य क्षेत्र में बाढ़ की संभावना बढ़ने के कारण जरूरी सामग्री स्टोरेज की अपील की है.
मुंगेर में 28 सितंबर को सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद कर दिया. बाढ़ को ले 24 अक्तूबर तक सरकारी पदाधिकारी व कर्मी का अवकाश रद्द कर दिया गया है़
रेल पुल के नीचे धंसी मिट्टी, परिचालन ठप
समस्तीपुर : दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर धनहर पुल के नीचे मिट्टी धंसने से ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार दो घंटे तक बाधित रहा. इसकी जानकारी मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल से एइएन वन दिलीप कुमार के साथ अभियंताओं व परिचालन विभाग के अिधकारियों ने धनहर पुल के समीप पहुंच कर जायजा लिया.
युद्ध स्तर पर बोल्डर की मदद से मिट्टी को दुरुस्त कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाया. इस दौरान दो घंटे तक समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर परिचालन ठप रहा. ट्रेन संख्या 12561, 07092, 15236, 13156,11034, 15211, 13186 सहित कई ट्रेनों का परिचालन देर से शुरू हुआ. दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के दौरान धनहर पुल संख्या 12 के नीचे मिट्टी की खुदाई की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें