11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों समेत कर्मचारियों ने लिया संकल्प

बगहा :बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में एडीजे प्रथम दुर्गेशमणि त्रिपाठी ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संकल्प दिलाया. संकल्प के दौरान प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखरेख कर वृक्ष बनाने, अपने आस पास के तालाब, नदी पोखरा एवं अन्य जल स्त्रोतों को प्रदूषित नहीं […]

बगहा :बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर में एडीजे प्रथम दुर्गेशमणि त्रिपाठी ने सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संकल्प दिलाया. संकल्प के दौरान प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखरेख कर वृक्ष बनाने, अपने आस पास के तालाब, नदी पोखरा एवं अन्य जल स्त्रोतों को प्रदूषित नहीं करने, इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने, आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करने, इस्तेमाल के बाद नल को बंद करने, अपने घर विद्यालय व आस पड़ोस को स्वच्छ रखते हुए वहां से निकलने वाली कूड़े को कूड़ेदान में डालने, बिजली का उपयोग आवश्यकता के अनुसार करने, घर से बाहर निकलने के समय बिजली के पंखा व बल्ब को बंद करने, नजदीक का कार्य पैदल या साइकिल से करने का संकल्प लिया गया.

इस अवसर पर एसीजेएम टू विवेक राय, एसडीजेएम अमलेश कुमार सिंह, मुंसफ संदीप पटेल, न्यायिक दंडाधिकारी सोनू कुमार व प्रमोद कुमार शर्मा उपस्थिति में पौधरोपण किया गया. वहीं अनुमंडल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने नजदीक का कार्य साइकिल से करने का संकल्प लिया. वहीं पृथ्वी दिवस के अवसर पर पटना से मुख्यमंत्री द्वारा जारी टेलीकास्ट को सभी प्रखंडों में सुना गया.

बीडीओ बगहा एक शशिभूषण सुमन ने बताया कि सभागार में एवं बगहा दो बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने बताया कि नगर भवन में पीओ की उपस्थिति में सभी कर्मी संकल्प लिए एवं टेलीकास्ट को सुना. इस अवसर पर सीओ बगहा दो राकेश कुमार, जीविका प्रबंधक डा. ओमप्रकाश ठाकुर, पीओ अमित कुमार उपाध्याय, मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि इंद्रदेव पासवान, नरेश उरांव, गोरख उरांव, उदय प्रकाश चौधरी, छबीलाल शर्मा, आरटीपीएस सहायक पवन कुमार, हरिशंकर सहनी, श्याम कुमार, रोजगार सेवक राजेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार आदि उपस्थित रहे. वहीं बगहा एक में सीओ उदयशंकर मिश्र, पीओ राजेश कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, जीपीएस विजय कुमार, बीडब्ल्यूओ संतोष कुमार, आरटीपीएस सहायक अरविंद ठाकुर आदि उपस्थित रहे.

बगहा अनुमंडल के प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बगहा एक में प्राचार्य डा. सरोज कुमारी, एनबीएस प्लस टू नरईपुर में प्राचार्य सीताराम प्रसाद, पं.उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय में डा. अरविंद कुमार तिवारी, म.वि. बालक बगहा एक में अजय कुमार, म.वि. कन्या बगहा एक धुरंधर मिश्र, उ.म.वि. पिपरिया में अनिल कुमार, चखनी में विनोद कुमार, म.वि. उर्दू अंजुमन में रूपम कुमारी, एमएवाई सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आचार्य स्वामी पद्मेश, न्यू बाल विकास केंद्र में श्रीकांत वर्मा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में अभव राव, आदर्श म.वि. पटखौली में यदुवंशी प्रसाद, प्लस टू सहकारिता प्रोजेक्ट पटखौली में प्रभारी प्राचार्य धीरेंद्रपति तिवारी, उ.म.वि. नरईपुर में सुरेश प्रसाद यादव, उ.म.वि. बनचहरी में तिरेंद्र राम, रा.म.वि. रामपुर में प्रदीप मिश्र, म.वि. पटखौली में रविंद्र गिरी,उ.म.वि. गोइती में क्यूम अंसारी, रा.म.वि. गोबरहिया में मैनेजर कुमार, प्रा.वि. पिपरा में गजेंद्र यादव आदि विद्यालयों में शिक्षक व छात्रों ने पौधरोपण किया एवं पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षण रखने का संकल्प लिया.

मधुबनी प्रतिनिधि के अनुसार. प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन में बीडीओ विनय कुमार सिंह की उपस्थिति में पटना से प्रसारित मुख्यमंत्री के संबोधन को चल चित्र के माध्यम से दिखाया गया. उन्होंने कहा कि जीविका समूह द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर पौधरोपण कराया जायेगा. वहीं हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी में पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्राचार्य पं.भरत उपाध्याय एवं मुखिया के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर शिक्षक व छात्रों ने 11 सूत्री संकल्प लिया.

इस अवसर पर जिला से आये यूनिसेफ के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नकवी जाफरी एवं एचआईवी नियंत्रण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश राव के नेतृत्व में संतोष सिंह राठौर, चंदन कुमार, ऋषि कुमार सहित कॉलेज के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने एक पौधा लगाकर उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी का संकल्प लिया. मौके पर पंचायत के मुखिया सुमित चौहान, हरेंद्र किशोर सिंह, जवाहर प्रसाद यादव, संतोष कुमार त्रिपाठी, नीरज कुमार त्रिपाठी, संगीता मिश्रा, आकांक्षा निसार उलहक अंसारी, मनोज राम, राजेश रमण कुमार सिंह, चंद्रिका राम, मनिंद्र शाह, शैलेंद्र मोहन पांडेय, रौनक कुमार पांडेय, विपीन यादव आदि उपस्थित रहे.

भितहा प्रतिनिधि के अनुसार. प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने जीविका समूह के दीदियों के साथ जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पटना से हो रहे मुख्यमंत्री संबोधन को चल चित्र के माध्यम से दिखाया गया.

पिपरासी प्रतिनिधि के अनुसार. बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर बीडीओ बिड्डू कुमार राम की उपस्थिति में शिक्षक व छात्रों ने पौधरोपण किया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका सुमन कुमार द्वारा जीविका समूह के दीदियों को लाइव टेलीकास्ट दिखाने के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय में व्यवस्था की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें