स्वास्थ्य विभाग ने किया चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ की टीम का गठन
Advertisement
हॉस्पिटल में मरीजों के लिए बनाये गये अलग वार्ड
स्वास्थ्य विभाग ने किया चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ की टीम का गठन विभाग ने जारी किए टॉल फ्री नंबर 104 बेतिया : स्वास्थ्य विभाग ने मस्तिष्क ज्वर यानी चमकी बुखार को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया हैं. इस बीमारी से निपटने के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की गई हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, […]
विभाग ने जारी किए टॉल फ्री नंबर 104
बेतिया : स्वास्थ्य विभाग ने मस्तिष्क ज्वर यानी चमकी बुखार को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया हैं. इस बीमारी से निपटने के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की गई हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल में चार-चार बेड के अलग वार्ड बनाए गए हैं. सभी अस्पतालों में दवा, उपकरण व एंबुलेंस की व्यवस्था की गई हैं.
मरीज के पहुंचने पर अविलंब उसके इलाज के लिए चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ की टीम बना दी गई हैं. हर वक्त अलर्ट रहने का निर्देश भी दिया गया हैं. बता दें कि मस्तिष्क ज्वर जिससे स्थानीय लोग चमकी आदि विभिन्न नामों से जानते हैं. यह बीमारी मुजफ्फरपुर, मोतिहारी सहित विभिन्न जिलों में आफत बन गई हैं. हद दिन कई बच्चे काल के गाल में समा रहे हैं.
यह बीमारी पांच साल तक के बच्चों को अपना शिकार बना रही है. हालांकि जिले में फिलहाल एक भी मरीज नहीं पाए गए है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को लेकर अलर्ट हैं. स्वयं सिविल सर्जन डा. अरुण कुमार सिन्हा ने इस बावत निर्देश जारी कर पीएचसी स्तर पर व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया हैं. आपातकाल की स्थिति में एंबुलेंस के लिए 102, जबकि इमरजेंसी सेवा के लिए टॉल फ्री नंबर 104 डायल कर सकते हैं. मस्तिष्क ज्वर होने की स्थिति में लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए उक्त नंबर जारी किया हैं.
बोले सिविल सर्जन
मस्तिष्क ज्वर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चार बेड का वार्ड बना दिया गया है. दवा आदि की व्यवस्था भी की गई है. जागरूकता पर भी फोकस जारी है.
डॉ. अरुण कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement