गौनाहा : डाटाबेस में इंट्री नहीं कराने वाले हथियार धारकों को जेल जाना तय है. अन्यथा जब तक उनके हथियारों का डेटाबेस में इंट्री नहीं हो जाता है तब तक के लिए अपने अपने आर्म्स को गन हाउस में जमा करा दें. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया है कि आचार संहिता लगने से पूर्व ही सभी हथियार धारकों को डाटाबेस में एंट्री कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था.
इसके बावजूद भी 28 में 13 हथियारधारक अपने आर्म्स का डेटाबेस में इट्री नहीं करा सके हैं. डाटा बेस में एंट्री नहीं होने के कारण उन हथियारों को अवैध हथियार माना जाएगा और अवैध हथियार रखने के जुर्म में ऐसे धारकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. आगे उन्होंने बताया है कि सहोदरा थाना क्षेत्र में कुल 28 गनधारक हैं, इसमें 8 की मृत्यु हो चुकी है.
मृत्यु होने के कारण 8 लोगों का हथियार थाने में जमा करा ली गयी है. वह 8 लोगों ने अपना डाटा बेस में इंट्री करा लिया है. इसमें एक और गनधारक की मृत्यु हो गयी है. इस प्रकार कुल 13 लोगों की हथियार का डेटाबेस में इंट्री नहीं किया गया है. 2 दिनों के अंदर अपने हथियार को गन हाउस में जमा नहीं कराएंगे तो इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्हें अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.