17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो लाइट इंजन से टकरायी, चार मरे

बेतिया/मझौलियाः राजघाट मानव रहित गुमटी के पर शनिवार की शाम लाइट इंजन से बरात जा रही दुल्हा की स्कॉर्पियो टकरा गयी. इस हादसे में दूल्हा के पिता समेत चार बरातियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूल्हा नंदलाल महतो समेत आधा दर्जन बरातियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मझौलिया पीएचसी में प्राथमिक उपचार […]

बेतिया/मझौलियाः राजघाट मानव रहित गुमटी के पर शनिवार की शाम लाइट इंजन से बरात जा रही दुल्हा की स्कॉर्पियो टकरा गयी. इस हादसे में दूल्हा के पिता समेत चार बरातियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

दूल्हा नंदलाल महतो समेत आधा दर्जन बरातियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मझौलिया पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें बेतिया रेफर कर दिया गया. सूचना है कि अस्पताल ले जाने के क्रम में दो और लोगों की मौत हो गयी. मझौलिया थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने इस हादसे में चार लोगों के ही मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अन्य बरातियों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि बरात मझौलिया प्रखंड के रतनमाला पंचायत के पाटबंदी बाबू टोला गांव से रामगढ़वा थाना

के बेला मुड़ला गांव जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना शाम 6.10 बजे नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर रेलखंड के मझौलिया व सुगौली स्टेशन के बीच राजघाट मानव रहित गुमटी के समीप हुई. लाइट इंजन मझौलिया स्टेशन से सुगौली स्टेशन की ओर जा रही है. तभी बरातियों से भरी एक स्कॉर्पियो लाइट इंजन के चपेट में आ गयी. मृतकों में दूल्हा के पिता सिंगासन महतो (60), भगीना रंजीत कुमार (10), भगनी रंजनी कुमारी (8) व ग्रामीण सोनू कुमार (8) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें