योगापट्टी : बाइक व बोलेरो की टक्टर में नौतन थाना के धूमनगर निवासी रामबाबू प्रसाद की मौत के बाद सोमवार को छपरा जिला के दहियाटोला निवासी बोलेरो मालिक के साथ पंचायत हो रही थी. पंचायत में मृतक रामबाबू प्रसाद के बलुआ परयेगवा गांव निवासी पत्नी के मायके वाले भी मौजूद थे. इसी बीच पंचायत में किसी बात को लेकर बात बिगड़ गयी. मृतक रामबाबू प्रसाद के पत्नी के मायके वालों ने गाड़ी मालिक से हमला बोल दिया. जिसमें गाड़ी मालिक रंजय सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
वहीं बीच-बचाव के दौरान चार पुलिस जवान भी जख्मी हो गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे व स्थिति को नियंत्रण में किया. तभी नवलपुर थानाध्यक्ष राजमणि, शनिचरी थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा भी दल-बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि गाड़ी मालिक व पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में पटखौली निवासी नरेश महतो, गोरख महतो, हरिनारायण प्रसाद, बालदेव भगत, सुरेंद्र महतो, रामायण महतो,
महेश पंडित, विद्यासागर भगत विजय शर्मा, कन्हैया प्रसाद पिंटू प्रसाद, परेगवा निवासी बालदेव भगत, माया महतो, हरिनारायण साह, गोरख महतो, सुरेंद्र महतो, कुबेर महतो सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. हमला करने के आरोप में परेगवा निवासी बालदेव भगत, माया महतो,हरिनारायण साह, गोरख महतो, सुरेंद्र महतो, कुबेर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताया जाता है कि 10 जून को बाइक व बोलेरो टक्कर में नौतन थाना के धूमनगर निवासी रामबाबू प्रसाद की मौत हो गयी थी. इसी मामले को लेकर मृतक रामबाबू के परिजन व ससुराल वालों ने मुआवजा को लेकर पंचायत की तिथि मुकर्रर की थी. मुकर्रर तिथि पर गाड़ी मालिक छपरा जिला के दहियाटोला निवासी रंजय कुमार सिंह के साथ पंचायत हो रही थी. पंचायत में रामबाबू के पत्नी के बलुआ परेगवा निवासी मायके भी शामिल हुए. पंचायत चल ही रही थी. इसी बीच मृतक के पत्नी के मायके वालों ने बोलेरो गाड़ी मालिक पर हमला बोल दिया व उसकी जमकर धुनाई करने लगे. मौके पर तैनात पुलिस जवानों ने बीच-बचाव करने लगे. इसी बीच हमलावरों ने जवानों पर भी हमला बोल दिया. जिससे चार जवान घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही योगापट्टी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित कर लिया. सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य हमलावर फरार हो गए.सातों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी है.