मझौलिया : प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि छात्र-छात्राओं के खाता में नहीं जाने को लेकर अभिभावकों ने इसकी शिकायत मोतीलाल हाई स्कूल उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शिवली से की. अभिभावकों ने कहा कि मार्च माह के पहले ही हम लोग अपने छात्र छात्राओं का बैंक खाता समेत अन्य कागजात सौंप दिए थे. परंतु अभी तक उनके खाते में राशि नहीं जा सकी है. इससे उनके पठन-पाठन में आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
प्रधानाध्यापक मो. शिबली ने बताया कि बैंक में मार्च माह में ही हम लोग छात्र-छात्राओं की सूची भेज चुके हैं. परंतु बैंक किस कारण से उनके खाते में राशि को नहीं भेज रहा है. इसकी जानकारी करनी होगी. इस संदर्भ में एसबीआई के शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड के छात्र-छात्राओं की राशि इस बैंक से अन्य बैंकों में भेजना पड़ता है. अधिकतर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की राशि उनके खाते में भेजा जा चुका है. बाकी छात्र-छात्राओं की राशि भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है.