15 दिनों के अंदर पेट्रोल पंप पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा, संचालकों संग हुई बैठक
Advertisement
दो जून को सेराज एंड संस पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने की थी लूट
15 दिनों के अंदर पेट्रोल पंप पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा, संचालकों संग हुई बैठक रामनगर : अब नगर समेत ग्रामीण इलाकों में संचालित सभी पेट्रोल पंप सीसीटीवी की जद में होंगे. यहां के हर गतिविधियों की जानकारी पुलिस की नजरों के सामने होगी. उक्त बातें मंगलवार को रामनगर के एसडीपीओ रणधीर कुमार सिंह ने पेट्रोल […]
रामनगर : अब नगर समेत ग्रामीण इलाकों में संचालित सभी पेट्रोल पंप सीसीटीवी की जद में होंगे. यहां के हर गतिविधियों की जानकारी पुलिस की नजरों के सामने होगी. उक्त बातें मंगलवार को रामनगर के एसडीपीओ रणधीर कुमार सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक के दौरान कही. स्थानीय थाना परिसर में आयोजित इस बैठक में एसडीपीओ ने कहा कि हाल के दिनों में पेट्रोल पंपों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की गतिविधि बढ़ गयी है. ऐसे में आपलोगों की थोड़ी
सजगता बदमाशों पर भारी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा से असामाजिक तत्वों पर नजर तो रहेंगी ही साथ ही यहां आने जानेवाले लोगों के लिए कारगर सिद्ध होगा. वर्तमान समय में यह ऐसा उपकरण बन गया है जिसके सहारे छोटी छोटी वारदातों पर भी अंकुश लगाया जा सकता है. इसके लग जाने से पंप के अगल बगल छोटी मोटी लड़ाई झगड़ों पर भी रोक लग जायेगा. उन्होंने बताया कि पंप के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाने से अपराध करनेवाले लोगों के बीच भय का माहौल कायम रहेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि एक पखवारे के अंदर सभी पंप संचालक अपने अपने संस्थान पर कैमरे लगवा ले और जिनके यहां पूर्व से लगे है उसे अपडेट कर के रखे. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार, पुअनि मो.इस्लाम समेत हमारा पंप हरिनगर के संचालक मोहन मुरारी पाठक, नागर मल्ल झुनझुनवाला के पंकज झुनझुनवाला, मां विंध्यवासिनी के संचालक गुड्डू सिंह, पियूष पेट्रोलियम के मुन्ना चौरसिया, श्री लक्ष्मी एचपी के अभिषेक कुमार, गुदगुदी किसान सेवा केंद्र के उपेंद्र यादव आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement