बेतिया : बानुछापर-छावनी सड़क निर्माण को लेकर पीडब्लूडी व आरईओ विभाग में ठनी रार अब खत्म हो गई है. प्रभात खबर में छपी खबर का संज्ञान लेकर डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने आरईओ के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है और पीडब्लूडी के प्रस्ताव पर सड़क बनाने का निर्देश दिया है. जिप अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल ने भी प्रभात खबर की खबर को संज्ञान में लेते हुए मुहल्लेवासियों के हितों को देखते हुए इस सड़क के हस्तानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसको लेकर बानुछापरवासियों में हर्ष है. सभी प्रभात खबर के पहल की सराहना कर रहे है.
Advertisement
अब बानुछापर-छावनी को जाने वाली सड़क बनायेगा पीडब्ल्यूडी
बेतिया : बानुछापर-छावनी सड़क निर्माण को लेकर पीडब्लूडी व आरईओ विभाग में ठनी रार अब खत्म हो गई है. प्रभात खबर में छपी खबर का संज्ञान लेकर डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने आरईओ के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है और पीडब्लूडी के प्रस्ताव पर सड़क बनाने का निर्देश दिया है. जिप अध्यक्ष शैलेंद्र […]
टेंडर निकालने के बाद विभाग पड़ा सुस्त
बता दें कि इस सड़क निर्माण को लेकर आरईओ ने 2.21 करोड़ का टेंडर निकाला था और निर्माण शुरू करने की तैयारी में था. इसके तहत यहां पूर्व की तरह पौने चार मीटर सड़क बननी थी. जबकि पीडब्लूडी ने इसी मार्ग के लिए 6.77 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया था. इसके तहत यहां दस मीटर चौड़ी सड़क और दोनों तरफ नाली का प्रावधान था. लेकिन आरईओ के टेंडर निकालने के बाद पीडब्लूडी विभाग शिथिल पड़ गया था. जबकि मुहल्लेवासी इसे लेकर पशोपेश में थे. वह जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से इस मुद्दे पर बेहतर पहल निकालने के इंतजार में थे.
प्रभात खबर ने उठाया मुद्दा
प्रभात खबर ने 28 मई के अंक में बानुछापर-छावनी मार्ग को ले पीडब्लूडी व आरईओ में ठनी शीर्षक से खबर प्रकाशित की. इसमें दोनों विभागों के प्रस्तावों और मुहल्लेवासियों की समस्याओं का जिक्र किया था. यदि आरईओ निर्माण कराता है तो समस्या जस की तस रहेगी और पीडब्लूडी के निर्माण कराने पर समस्या कुछ हद तकि दूर हो सकेगी, जिसका नतीजा रहा कि डीएम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की.
खास बातें
28 मई को प्रभात खबर में छपी खबर पर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, प्रधान सचिव से की वार्ता
जिप अध्यक्ष ने भी सड़क के हस्तानांतरण की शुरू की प्रक्रिया
मुहल्लेवासियों ने प्रभात खबर काे कहा शुक्रिया
प्रभात खबर के जरिये इस मामले की जानकारी हुई. इसे लेकर सुबह ही विभागीय सचिव से बात हुई है. उन्होंने आरईओ के प्रस्ताव को कैंसिल कर दिया है. पीडब्लूडी ही इस सड़क का निर्माण करायेगी.
डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement