Advertisement
बेितया : खुलासा बनी चुनौती
बेतिया : जमादार टोला में छठवीं के छात्र मोहम्मद सावेद की हत्या में पुलिस अभी खाली हाथ है. इस मामले में हत्यारों को पकड़ना तो दूर पुलिस अभी तक हत्या की वजह तक पता नहीं लगा सकी है. जांच की गति इतनी तेज है कि इस मामले में तफ्तीश की दिशा ही तय नहीं हो […]
बेतिया : जमादार टोला में छठवीं के छात्र मोहम्मद सावेद की हत्या में पुलिस अभी खाली हाथ है. इस मामले में हत्यारों को पकड़ना तो दूर पुलिस अभी तक हत्या की वजह तक पता नहीं लगा सकी है. जांच की गति इतनी तेज है कि इस मामले में तफ्तीश की दिशा ही तय नहीं हो पाई है. ऐसे में पुलिस के लिए यह खुलासा चुनौती बनती जा रही है.
कुछ ऐसी ही तफ्तीश मुफस्सिल थाना के सिंघाछापर में प्रकाश के हत्या के मामले में भी चल रही है. इस मामले में भी पुलिस हवा में तीर चला रही है. इस मामले में चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस की तफ्तीश का हाल यह है कि जमादार टोला के छात्र मोहम्मद सावेद और सिंघाछापर के प्रकाश की हत्या क्यों हुई? किन परिस्थितियों में हुई? वजह क्या है? क्या इनकी किसी से दुश्मनी थी? यह हाल तब है, जब इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस पर खासा दबाव है. बीते एक मई को जमादार टोला के छठवीं के छात्र सावेद का शव उसके घर के पास से एक शौचालय की टंकी में मिला था. इससे दो दिन पहले ही वह अपने घर से गायब हुआ था. सावेद छठवीं का छात्र था. उसके पिता मोहम्मद जुमान कबाड़ का व्यवसाय करते हैं. इस मामले की जांच कर रहे कालीबाग ओपी प्रभारी ने बताया कि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. दूसरे मामले में तीन मई को सिंघाछापर के प्रकाश की लाश गांव के समीप गन्ने के खेत में मिली थी. इसकी हत्या गला रेतकर किया गया था.
पिता की दुश्मनी से बेटे के कातिलों का कनेक्शन ढूंढ़ रही पुलिस
सावेद हत्याकांड
जमादार टोला के छठवी के छात्र मोहम्मद सावेद की हत्या का खुलासा पुलिस के लिए आसान नहीं रह गया है. पहले तो पुलिस इस मामले में बच्चे के साथ गलत हरकत के बाद हत्या की बात से जोड़कर जांच में जुटी थी, लेकिन जांच में कोई भी कड़ी इस संदेह से आपस में नहीं जुड़ पाई. यहां तक कि पड़ोसियों से पूछताछ में भी कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस हैरान है कि आखिर एक 12 साल के बच्चे की हत्या की और क्या वजह हो सकती है. यह इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि सावेद का शव शौचालय की टंकी में मिला था. ऐसे में यह शक भी खारिज हो जा रहा है कि उसकी हत्या स्कूल या खेल के विवाद में किशोर उम्र के लोगों ने की हो. कारण कि जिस तरह से सावेद की हत्या के बाद शौचालय की टंकी में उसका शव डाला गया, यह किसी बड़े उम्र के हत्यारे की तरफ इशारा कर रहा है. पुलिस अब सावेद की पिता के दुश्मनों से सावेद के कातिलों का कनेक्शन ढुढ़ रही है. सूत्रों की माने तो सावेद के परिजनों के दुश्मनों की लिस्ट तैयार कर पुलिस इनसे पूछताछ की तैयारी में है. इसके अलावे अन्य पहलुओं पर भी पुलिस की जांच जारी है.
दोस्तों को उठाने की तैयारी, सर्विलांस उगलेगा राज
सिंघाछापर के प्रकाश की हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस पहले हत्या की वजहों को तलाशने में जुटी है. सूत्रों की माने तो पुलिस को प्रकाश के परिजनों से पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिल पायी है. प्रेम-प्रसंग का कनेक्शन भी इस मामले में नहीं है. नतीजा पुलिस अब प्रकाश के दोस्तों को उठाने की तैयारी में है. पुलिस यह पता लगाने की जुगत में है कि प्रकाश की हत्या से किसे क्या फायदा होने वाला था. चूंकि प्रकाश के खिलाफ अपहरण व अन्य अपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, ऐसे में पुलिस उसके दोस्तों से पूछताछ करने की तैयारी में है. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में सर्विलांस का सहारा भी ले रही है. आखिरी बार प्रकाश के मोबाइल पर किससे बात हुई? पुलिस यह पता लगाने में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement