14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात पूर्व वार्ड संख्या-21 संत तरेसा स्कूल के समीप बहने वाले मुख्य नाले की सफाई का नगर परिषद सभापति ने लिया जायजा

वार्ड जमादार को मानक के अनुसार सफाई कराने का दिया निर्देश नाले से निकलने वाले गाद, कूड़ा-कचरा व अन्य पदार्थों को फौरन डंपिंग जोन में गिराने को कहा बेतिया : बरसात पूर्व शहर के नाले की सफाई नगर परिषद प्रशासन की ओर से गुरुवार को शुरू कर दी गयी है. इसके तहत शहर के वार्ड […]

वार्ड जमादार को मानक के अनुसार सफाई कराने का दिया निर्देश

नाले से निकलने वाले गाद, कूड़ा-कचरा व अन्य पदार्थों को फौरन डंपिंग जोन में गिराने को कहा
बेतिया : बरसात पूर्व शहर के नाले की सफाई नगर परिषद प्रशासन की ओर से गुरुवार को शुरू कर दी गयी है. इसके तहत शहर के वार्ड संख्या-21 के संत तरेसा गर्ल्स स्कूल के पास से होकर बहने वाले मुख्य नाले की सफाई मैनुअल करायी जा रही है.
सफाई का जायजा लेने पहुंची सभापति गरिमा सिकारिया कई घरों के शौचालय का पाइप सीधे नाले में गिरते देख भड़क उठीं . वार्ड जमादार नीरज कुमार को ऐसे परिवारों को चिन्हित करने को कहा जिनके शौचालय के पाइप सीधे मुख्य नाले में गिरते हों. सभापति ने कहा कि ऐसे लोगों पर नगरपालिका एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. उन्होंने वार्ड पार्षद मधु देवी से कहा कि वे अपनी देख-रेख में नाले सफाई करायें. वार्ड जमादार को निर्देश दिया कि नाले की सफाई मानक के अनुसार हर हाल में होनी चाहिए.
सफाई के दौरान नाले के अंदर से गाद, कूड़ा-कचरा व अन्य पदार्थ हर हाल में निकलना चाहिए. जिससे नाला पूरी तरह से साफ रहे.ताकि बरसात के दिनों में जल जमाव की स्थिति नहीं बनी रहे. साथ ही नाले से निकलने वाले गंदगी को हर हाल में डपिंग जोन में डंप कराने का भी निर्देश दी.
वर्षों से जाम पड़ा था नाला : वार्ड पार्षद मधु देवी ने सभापति गरिमा देवी सिकारिया को बताया कि यह नाला वर्षों से जाम पड़ा हुआ था. पिछले वर्ष नाले की सफाई का टेंडर भी हुआ था. टेंडर लेने के बावजूद ठेकेदार ने काम छोड़ दिया था. जिससे नाले की नाले की सफाई नहीं हो सकी थी.नाले की सफाई नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाता था. यह नाला वार्ड संख्या-23 होते हुए सीधे सुप्रिया रोड स्थित नाले में गिरता है.
मझौलिया में बेटी की गला दबा कर हत्या
पुत्री का यौन शोषण करता था पिता, संबंधी
के घर जाने से था नाराज
दस्यु सरगना बिरझन को दोबारा उम्रकैद की सजा
25 हजार का जुर्माना
1996 में चौमुखा गांव से हरेंद्र यादव का 50 हजार रुपये लेवी
के लिए अपहरण कर डकैतों ने
कर दी थी हत्या
हत्याकांड को लेकर मृतक की पत्नी ने योगापट्टी थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
22 साल बाद आया हत्याकांड मामले में न्यायालय का फैसला,
पूर्व में भी बिरझन यादव को हो
चुकी है उम्रकैद की सजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें