10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू ने समाज को जोड़ा

मधुबन, बगहाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जदयू ने समाज को जोड़ने का काम किया है, तोड़ने का काम और लोगों का है, जो इसमें बड़ी जोर-शोर से लगे हैं. मुख्यमंत्री बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पकड़ियहवा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जदयू प्रत्याशी वैद्यनाथ प्रसाद महतो के पक्ष में मतदान की […]

मधुबन, बगहाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, जदयू ने समाज को जोड़ने का काम किया है, तोड़ने का काम और लोगों का है, जो इसमें बड़ी जोर-शोर से लगे हैं. मुख्यमंत्री बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पकड़ियहवा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जदयू प्रत्याशी वैद्यनाथ प्रसाद महतो के पक्ष में मतदान की अपील की. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, राजद व भाजपा पर जम कर प्रहार किया. कहा, कांग्रेस व भाजपा दोनों ने देश को अलग-अलग ढंग से लूटा है. किसी ने सत्ता में रह महंगाई व भ्रष्टाचार बढ़ा कर गरीबों को लूटा, तो किसी ने देश की सामाजिक समरसता को लूटा है. भाई-भाई को लड़वा कर नफरत का बीज बो कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकी है, जबकि जदयू ने सदैव समाज को जोड़ा है. हम नफरत नहीं प्रेम बांटते हैं.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, केंद्र की सरकार घोटालों की सरकार है. भ्रष्टाचार व महंगाई चरम पर है. विकास इनका कभी एजेंडा नहीं रहा है. बेरोजगारी बढ़ी है. कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से विफल रही है. सीएम ने भाजपा व नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, वह देश में सरकार बनाने का दावा कर रही है, लेकिन भाजपा देश में विकास कैसे करेगी. उसका कोई एजेंडा नहीं है. भाजपा के साथ गंठबंधन टूटने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक दंगाई को अपना नेतृत्व सौंपा.

मैं सत्ता में रहूं या ना रहूं , लेकिन मैं दंगाई से कभी हाथ नहीं मिला सकता. उन्होंने राजद को आड़े हाथों लेते हुए राजद के शासन काल के अपराध व अपराधियों के साम्राज्य का जिक्र करते हुए कहा कि काफी मेहनत-मशक्कत के बाद अमन-चैन का माहौल कायम हुआ है. इसे अपने हाथ से नहीं जाने देना है. लालू प्रसाद यादव और उनकी पार्टी को तो बिहार में वोट मांगने तक का हक नहीं है.

हर गांव में होगी बिजली

उन्होंने कहा, अगले दो वर्ष में हर गांव में बिजली होगी. उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव के पूर्व सभी गांव को बिजली देने का वादा किया था. उस वादें पर आज भी कायम हैं. अगर गांव-गांव में बिजली नहीं पहुंचायी तो फिर वोट मांगने नहीं आयेंगे. सीएम ने कहा, यदि जदयू प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद महतो से पिछले पांच वर्ष में कोई भूल-चूक हुई हो, तो आप सभी क्षमा करें और बिहार के विकास तथा धर्म निरपेक्षता की रक्षा के लिए जदयू को वोट दें. सभा की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ एनएन शाही ने की और संचालन जदयू नेता दूधनाथ कुशवाहा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें