बेतिया : अति व्यस्त व महत्वपूर्ण मार्ग तीन लालटेन -हरिवाटिका चौक की मुख्य सड़क के सड़क निर्माण के लिए भी विभाग ने 4.27 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया है. जबकि तीन लालटेन एवं छावनी तक अति जर्जर हो चुकी सड़क के निर्माण में 4 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस सड़क के साथ मुख्य बात यह है कि इसमें अंडग्राउंड नाला का भी निर्माण कराया जायेगा.
शहर का यह मुख्य सड़क एक वर्ष से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके निर्माण के जिलाधिकारी ने विभाग को निर्देश दिया था. पिछले वर्ष मार्च माह में निर्माण अवधि का समय 5 वर्ष पूरा हो जाने के बाद निर्माण एजेंसी ने इसकी मरम्मत करने से मुंह मोड़ लिया था़