बेतिया : मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू जिंदगी का इंतिहान होता है. डरनेवालों को कुछ नहीं मिलता. लड़ने वालों के कदमों में जहां होता है. उक्त पंक्ति को जैसे ही पूर्व अध्यक्षा पूनम झुनझुनवाला ने सुनाया कार्यक्रम स्थल वाहवाह से गूंज उठा. मौका था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बेतिया शाखा की ओर से आयोजित प्रांतीय सम्मेलन का. हजारीमल धर्मशाला के सभागार में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्षा मीना गुप्ता ने कहा कि बेतिया शाखा समाज सेवा के हर कार्यों में अव्वल है. इससे दूसरों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. आपका स्तंभ मजबूत है.
आप सबको इस स्तंभ को सदैव मजबूत बनाकर रखना है. इसके लिए आपको समाज को संभालने का भी दायित्व लेना होगा.प्रांतीय अध्यक्षा लता खेतान ने कहा कि जो एजेंडा प्रांत की ओर से आप सब को दिया जाता है. इस बखूबी आप सब पूरा करती हैं. जो सराहनीय है. हमारी संस्था नारी सशक्तीकरण का उदाहरण है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या नीना मोटानी व उषा राठी ने कहा कि वर्तमान समय में हम सबको नेत्रदान व रक्तदान से आगे बढ़कर देहदान व अंगदान करने का संकल्प लेना होगा.
ताकि राज्य सरकार की अपील साकार हो सके. हम सबका मृत शरीर जरूरतमंदों व मेडिकल छात्रों के काम आ सके. कार्यक्रम में नयी पहल के अंतर्गत पुराने कपड़े जुटाने की बात पर भी बल दिया गया. स्थानीय शाखा अध्यक्षा आशा काया ने कहा कि हमें जो एजेंडा दिया जाता है. हम सब सभी सदस्यों के सहयोग से उसे पूरा करती हैं. जिसके लिए हम सबके आभारी हैं. सचिव रानी झुनझुनवाला ने गत सत्र के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. साथ ही सतभिड़वा में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र व बसवरिया में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का शुभारंभ करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम के दौरान नेत्रदान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर दो लघु नाटकों की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम में मीना तोदी, वीणा चौधरी, आभा गोयल, मधु झुनझुनवाला, सुषमा झुनझुनवाला, सीमा माधोगढ़िया, स्वाती झुनझुनवाला, रेखा चौधरी, किरण झुनझुनवाला, पूजा झुनझुनवाला, संगीता तोदी सहित अन्य मौजूद रहे.