थाने में लंबित कांडों की समीक्षा के बाद दिये पर्व पर चौकसी का निर्देश
Advertisement
एसडीपीओ ने कांड लंबित रहने पर लगायी फटकार
थाने में लंबित कांडों की समीक्षा के बाद दिये पर्व पर चौकसी का निर्देश मझौलिया : एसडीपीओ संजय कुमार झा ने सोमवार को थाना परिसर में उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की और लंबित विभिन्न कांडों को लेकर अनुसंधानकों को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कांडों के निपटारा नहीं होने पर कड़ी […]
मझौलिया : एसडीपीओ संजय कुमार झा ने सोमवार को थाना परिसर में उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की और लंबित विभिन्न कांडों को लेकर अनुसंधानकों को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कांडों के निपटारा नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि समय से कांडों का निपटारा नहीं करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. इस दौरान कई अनुसंधानकर्ताओं ने कांड निपटारा नहीं होने का कारण समय से जख्म प्रतिवेदन नहीं मिलना बताया.
कांडवार समीक्षा के बाद इनके निपटारे के लिए एसडीपीओ श्री झा ने कई निर्देश दिये और फरारियों व वारंटियों की गिरफ्तारी पर जोर दिया. वहीं श्री झा ने दुर्गापूजा और मुर्हरम पर्व पर एहतियात बरतने एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूजा पंडालों समेत असामाजिक तत्वों पर नजर रखने एवं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष ओपी चौहान से कई जरूरी जानकारियां ली और उन्हें सूचनाएं एकत्र करने और पूजा समितियों के लाइसेंस लेने पर बल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement