बेतिया : गोपालपुर थाना क्षेत्र के महेसड़ा गांव के समीप कुछ तत्वों ने कविलेशवा निवासी ललन गिरी को अगवा करने का प्रयास किया. किसान ने विरोध करते हुए शोर मचाने लगा. ग्रामीणों को आता देख कतिपय तत्व फरार अपने मंसूबे में सफल नहीं होने पर 10 हजार नगद, सोना का अंगूठी व मोबाइल फोन लूट ले गये. घटना का कारण पूर्व में मांगे गये पांच लाख रंगदारी नहीं देना बताया जा रहा है. इस बारे में कविलेशवा निवासी ललन गिरी ने गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है
केस में योगापट्टी थाना के समशुल मियां, चनपटिया थाना के विशुनपुरवा के लड्डू मियां उफ्र अनवारूल मियां, महेसड़ा के सलाउद्दीन मियां, रेयाबुल मियां सहित दो अज्ञात को आरोपित बनाया है. ललन गिरी ने बताया है कि वे शाम करीब सात बजे मैनपुर से अपने घर कविलेशवा लौट रहे थे. जैसे ही ललन महेसड़ा गांव में पहुंचे,तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया. समूसल मियां ने बोला कि तुमको जिंदा नहीं छोड़ूंगा. पांच लाख रंगदारी मांगा गया था, लेकिन तुमने नहीं दिया व सभी मारपीट करने लगे. इसी बीच लड्डू मियां चाकू भिड़ा दिया व पॉकेट से 10 हजार नगद, सोने का अंगूठी व मोबाइल लूट लिये.