सिकटा : गौचरी पैक्स में धान खरीदारी के नाम पर 12 लाख 32 हजार 550 रूपये की राशि गबन करने के मामले में फरार चल रहे गोदाम प्रबंधक को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली.
Advertisement
गौचरी पैक्स गोदाम के प्रबंधक गिरफ्तार
सिकटा : गौचरी पैक्स में धान खरीदारी के नाम पर 12 लाख 32 हजार 550 रूपये की राशि गबन करने के मामले में फरार चल रहे गोदाम प्रबंधक को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार आरोपी अवसानपुर निवासी सुकन साह बताया गया है. जबकि पैक्स अध्यक्ष पुलिस पकड़ से अब तक बाहर है. […]
गिरफ्तार आरोपी अवसानपुर निवासी सुकन साह बताया गया है. जबकि पैक्स अध्यक्ष पुलिस पकड़ से अब तक बाहर है. बलथर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गोदाम प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही फरार चल रहे गौचरी पैक्स अध्यक्ष नीरज सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार प्रबंधक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि धान गबन मामले में सिकटा बीसीओ नीरज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
प्राथमिकी में बताया गया है कि वर्ष 2016-017 में गौचरी पैक्स को 3258 क्विंटल धान की खरीदारी करनी थी. पैक्स ने 31 मार्च 2017 तक 2428 क्विंटल धान की खरीदारी 1656.57 रुपये की दर से किया गया था.जब धान की खरीदारी को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक व बीसीओ नीरज कुमार ने गोदाम का भौतिक सत्यापन किया,तो गोदाम में गोदाम में मात्र 830 क्विंटल धान पाया गया है. साथ ही बताया गया मिलरों को धान दिया गया है. इसके लिए विभाग की ओर से धान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया,लेकिन आपूर्ति नहीं किया. जांच में विभागीय अधिकारियों ने पाया कि आरोपितों की ओर से 830 क्विंटल धान को बेचकर राशि की गबन कर ली गयी है.
गौचरी पैक्स को 2016-17 ने धान क्रय में भारी पैमाने पर उजागर हुई थी अनियमितता
खरीदारी के नाम पर 830 क्विंटल धान का कर लिया गया था गबन
सिकटा बीसीओ ने पैक्स अध्यक्ष व गोदाम प्रबंधक को गबन मामले में पाया था दोषी, दर्ज करायी थी बलथर थाने में प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement