Advertisement
तटबंध टूटने के मामले की जांच शुरू, नपेंगे जिम्मेदार अधिकारी
प्रभात खबर में छपी खबर पर डीएम ने लिया संज्ञान, मुख्य अभियंता से मांगी रिपोर्ट बेतिया : जिले से गुजरने वाली गंडक व सिकरहना नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही बांध टूटने के मामले में आखिरकार जांच के आदेश दे दिये गये हैं जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे की ओर से जारी निर्देश में […]
प्रभात खबर में छपी खबर पर डीएम ने लिया संज्ञान, मुख्य अभियंता से मांगी रिपोर्ट
बेतिया : जिले से गुजरने वाली गंडक व सिकरहना नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ ही बांध टूटने के मामले में आखिरकार जांच के आदेश दे दिये गये हैं
जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे की ओर से जारी निर्देश में इस मामले की जांच कराकर जांच रिर्पोट तलब की गयी है. साथ हीं चेताया गया है कि जांच में किसी भी प्रकार का सरकार की लापरवाही नहीं आना चाहिए. जिन हीं वजहसे बांध टूटे उसके विवरण के साथ हीं संबंधित अफसरों का भी जिक्र हो. ताकि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने केसाथ हीं विभागीय कार्रवाई की जा सके.
डीएम ने यह आदेश प्रभात खबर में प्रमुखता से 21 अगस्त के अंक में पेज तीन पर ‘झूठी निकली अफसरो की तैयारी , रैट होल से तबाह हुआ पूरा जिला’ शीर्षक से छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए की है. इस खबर में विभागीय लापरवाही दर्शाते हुए बांध टूटने के पूरा ब्योरा लिखा गया था.
बताया गया कि कैसे बंधे में कई जगह रैट होल व रैन कट थे. जिससे गंडक का पीपी तटबंध व सिकरहना का जमींदारी बांध झेल नहीं सका और बांध टूटने से जिला बाढ़ की चपेट में आ गया. खबर छपने के बाद विभागीय अफसरों में हड़कंप मच गयी. मामले को जांच से रोकने के लिए भी तमाम हथकंडे अपनाये गये, लेकिन एक भी हथकंडा काम नहीं आया. आखिरकार हरकत में आये जिला प्रशासन ने इस मामले कीजांच जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को सौप दी.
एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
डीएम की ओर से जारी निर्देश में इस मामले की जांच एकसप्ताह में कर इसकी रिर्पोट सौंपने को कहा गया हैं. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता मौके पर जाकर इसकी जांच करेंगे. इसके बाद उनकी ओर से सौंपे गये रिपोर्ट के आधारपर जिम्मेदार अभियंताओं या संवेदकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
जदयू की जांच में भी रैट होल मामला आया सामने
प्रभात खबर में खबर छपने के बाद विपक्षी पार्टी राजद की ओर से जहां इसे जिला प्रशासन की नाकामी बताया गया. वहीं बीते दिनों जदयू बगहा के जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कैलाश बैठा ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. इनकी जांच में भी बांध टूटने से पहले पानी रिसाव का मामला सामने आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement