11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगापट्टी में बाढ़पीड़ितों का हंगामा, तोड़फोड़

योगापट्टी/बेतिया : राहत सामग्री नहीं मिलने से नाराज बाढ़पीड़ितों ने सोमवार को योगापट्टी प्रखंड कार्यालय में जम कर हंगामा किया. नाराज पीड़ितों ने पहले प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, लेकिन बात नहीं बनता देख सभी ने बीडीओ व सीओ कार्यालय की तालाबंदी कर हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं करीब पचास की संख्या […]

योगापट्टी/बेतिया : राहत सामग्री नहीं मिलने से नाराज बाढ़पीड़ितों ने सोमवार को योगापट्टी प्रखंड कार्यालय में जम कर हंगामा किया. नाराज पीड़ितों ने पहले प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, लेकिन बात नहीं बनता देख सभी ने बीडीओ व सीओ कार्यालय की तालाबंदी कर हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं करीब पचास की संख्या में महिला

योगापट्टी में बाढ़पीड़ितों…
पुरुष अंचल कार्यालय में घुस बीडीओ व सीओ को पीटने की कोशिश भी की, लेकिन मौके पर पहुंचे विधायक विनय बिहारी व प्रखंड के कर्मियों ने बीडीओ व सीओ को दफ्तर में बंद कर उनकी जान बचायी. वहीं प्रखंड नाजिर को आक्रोशितों ने पीट दिया. इधर, मामला बढ़ता देख एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय झा मौके पर पहुंच आक्रोशितों को मनाने में जुट गये, लेकिन सभी डीएम को बुलाने की मांग पर अड़ हुए थे.
जानकारी के अनुसार, योगापट्टी प्रखंड की नवलपुर पंचायत के बाढ़पीड़ित सोमवार की सुबह प्रखंड कार्यालय पहुंच राहत सामग्री नहीं मिलने की शिकायत की. लेकिन, प्रखंड कर्मियों ने इनकी शिकायत को अनसुना कर दिया. इसपर सभी नाराज होकर हंगामा शुरू कर दिया. सभी का आरोप था कि बाढ़ग्रस्त नवलपुर पंचायत में राहत सामग्री नहीं बांटी जा रही है. इसी बात को लेकर पहले सभी ने अंचल कार्यालय व प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दी. इधर, कुछ आक्रोशित अंचल कार्यालय में घुस गये और सीओ को पकड़ लिया, लेकिन कड़ी मशक्कत से कर्मियों ने सीओ को बचाते हुए उन्हें व बीडीओ को एक दफ्तर में बंद कर दिया. यह देख पीड़ित और आक्रोशित हो उठे और कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें