11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन गांव जलमग्न

नवलपुर सिरकहिया रोड पर एक फुट पानी का बहाव शुरू योगापट्टी : प्रखंड के सिसवा बैरागी पंचायत में शुक्रवार की शाम से बढ़ रहे बाढ़ के पानी से अफरातफरी मची हैं. सिसवा बैरागी पंचायत के लोग सिसवा बैरागी पंचायत के मुखिया रोहित राम उर्फ़ मिथलेश राम ने पंचायत का दौरा किया. बाढ़पीड़ितों को आश्वासन देते […]

नवलपुर सिरकहिया रोड पर एक फुट पानी का बहाव शुरू
योगापट्टी : प्रखंड के सिसवा बैरागी पंचायत में शुक्रवार की शाम से बढ़ रहे बाढ़ के पानी से अफरातफरी मची हैं. सिसवा बैरागी पंचायत के लोग सिसवा बैरागी पंचायत के मुखिया रोहित राम उर्फ़ मिथलेश राम ने पंचायत का दौरा किया. बाढ़पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहा कि हरसंभव बचाव किया जाएगा.
सिसवा बैरागी पंचायत के नवलपुर सिरकहिया रोड में सनी वर्मा मंदिर के आगे लखनी चंवर फुल हो गया है. जिससे नवलपुर सिरकहिया रोड पर करीब एक फुट पानी बह रहा है. वहीं सिसवा बैरागी पंचायत के चौबे टोला बरडीहा, निमोहिया, चंद्रावल आदि आधा दर्जन गांव बाढ़ के चपेट में है. फसल तो बर्बाद हुआ ही घरों में भी पानी घुस गया है. लोग विद्यालय में इकट्ठा होकर गुजर बसर कर रहे हैं.
बताया गया है कि यहां के 1000 घर में पानी घुसा है. ग्रामीणों ने बताया कि और दिनों की अपेक्षा आज एक फुट पानी बढ़ा है. प्रखंड के 12 पंचायतों में राहत सामग्री बांटी जा रही है. वही सिसवा बैरागी पंचायत में बढ़ रहे पानी की सूचना अंचलाधिकारी शंभुनाथ राम को मुखिया व वार्ड सदस्यों द्वारा दी गई. उन्होंने सिसवा बैरागी पंचायत में जांच के लिए राजस्व कर्मियों को भेज दिया. बोले कि राहत सामग्री से निपटने के बाद में खुद जाकर वे सिसवा बैरागी पंचायत का दौरा करेंगे. मौके पर वार्ड सदस्य सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
400 में राहत वितरण शुरू: जगदीशपुर . भगवानपुर, शिवराजपुर व मंगलपुर पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत वितरण कार्य प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया है.
इस क्रम में चार सौ पीड़ितों परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. इनके वितरण का नेतृत्व सीओ विवेक कुमार मिश्र ने किया और बताया कि राहत सामग्री में चूड़ा, गुड़, माचिस, मोमबती, प्लास्टिक, चना आदि की पैकेट में रखकर वितरण जारी है. इस दौरान भाजपा के दक्षिणी मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल साह, रूपक लाल श्रीवास्तव, बाबूसाहेब पांडेय, उपेंद्र सिंह, गौरी महतो, मुन्ना गिरी, चंद्रमा सिंह भारी संख्या में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें