झंझारपुर : एक पुराने केस की गवाही के दौरान चुपचाप केस का रिकार्डिंग चोरी छिपे करने में एक व्यक्ति झंझारपुर एएसपी कार्यालय में धराया़ वह मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया गांव का कलामुद्दीन बताया जा रहा है. इसकी जानकारी देर शाम एएसपी निधि रानी ने झंझारपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी है़
उन्होंने बताया है कि पंचायत चुनाव के समय मारपीट एवं गोलीबारी की घटना में घायल मो़ समद के वरीय पदाधिकारी एवं गठित मेडिकल टीम द्वारा गोली लगने की पुष्टि पर दोबारा केस को दुबारा खोलकर सूचक से गवाही ली जा रही थी़ एएसपी निधि रानी बताया कि सूचक का पुत्र मो़. कलामुद्दीन अवैध रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था़ इसकी जानकारी होने पर इंस्पेक्टर सह झंझारपुर थानाध्यक्ष बीडी सिंह को सूचना दी गयी़
उन्होंने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया़ थानाध्यक्ष के आवेदन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, बिना अनुमति वीडियो बनाने एवं बिना कागजात के संदिग्ध बाइक का इस्तेमाल करने की प्राथमिकी कलामुद्दीन पर दर्ज की गयी है़ एएसपी निधि रानी के बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान भेजा थाना में कांड संख्या 54/16 के वादी मो़ समद ने महपतिया गांव के वसीउल्लाह सहित 24 लोगों पर मारपीट व गोलीबारी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ उस समय मेडिकल टीम ने अपने रिपोर्ट में मो़ समद को गोली लगने की पुष्टि नहीं की थी़