14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बयान रिकॉर्डिंग कर रहा युवक धराया

झंझारपुर : एक पुराने केस की गवाही के दौरान चुपचाप केस का रिकार्डिंग चोरी छिपे करने में एक व्यक्ति झंझारपुर एएसपी कार्यालय में धराया़ वह मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया गांव का कलामुद्दीन बताया जा रहा है. इसकी जानकारी देर शाम एएसपी निधि रानी ने झंझारपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी […]

झंझारपुर : एक पुराने केस की गवाही के दौरान चुपचाप केस का रिकार्डिंग चोरी छिपे करने में एक व्यक्ति झंझारपुर एएसपी कार्यालय में धराया़ वह मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया गांव का कलामुद्दीन बताया जा रहा है. इसकी जानकारी देर शाम एएसपी निधि रानी ने झंझारपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी है़

उन्होंने बताया है कि पंचायत चुनाव के समय मारपीट एवं गोलीबारी की घटना में घायल मो़ समद के वरीय पदाधिकारी एवं गठित मेडिकल टीम द्वारा गोली लगने की पुष्टि पर दोबारा केस को दुबारा खोलकर सूचक से गवाही ली जा रही थी़ एएसपी निधि रानी बताया कि सूचक का पुत्र मो़. कलामुद्दीन अवैध रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था़ इसकी जानकारी होने पर इंस्पेक्टर सह झंझारपुर थानाध्यक्ष बीडी सिंह को सूचना दी गयी़

उन्होंने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया़ थानाध्यक्ष के आवेदन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, बिना अनुमति वीडियो बनाने एवं बिना कागजात के संदिग्ध बाइक का इस्तेमाल करने की प्राथमिकी कलामुद्दीन पर दर्ज की गयी है़ एएसपी निधि रानी के बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान भेजा थाना में कांड संख्या 54/16 के वादी मो़ समद ने महपतिया गांव के वसीउल्लाह सहित 24 लोगों पर मारपीट व गोलीबारी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ उस समय मेडिकल टीम ने अपने रिपोर्ट में मो़ समद को गोली लगने की पुष्टि नहीं की थी़

मेडिकल के आधार पर पुलिस ने फाइनल जांच रिपोर्ट समर्पित कर दी थाी मो़ समद ने आइजी सहित वरीय पुलिस अधिकारियों के समक्ष मेडिकल रिपोर्ट पर खिलाफ विरोध जताया था़ और दोबारा मेडिकल टीम गठित कर जांच करने की मांग की थी़ आइजी के निर्देश पर दुबारा मेडिकल टीम गठित की गयी़ जिसमें गोली लगने की पुष्टि की गयी़ उसी आधार पर एएसपी कार्यालय में मो़ समद का बयान दर्ज किया जा रहा था.
मो़ समद के साथ आये उसके पुत्र चोरी छिपे लिये जा रहे बयान का वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था़ तथा वह जिस बाइक से आया था उसके कोई कागजात भी उसके पास उपलब्ध नहीं था़ साथ ही दिल्ली नंबर की बाइक के नंबर प्लेट से भी छेड़छाड़ की गई है़ जिससे बाइक संदिग्धता की श्रेणी में आ रहा है़ उक्त बाइक एवं मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है़
सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में हुआ एफआइआर
एएसपी कार्यालय में चोरी छिपे बयान का कर रहा था वीडियो रिकॉर्डिंग
बाइक एवं मोबाइल को पुलिस ने किया है जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें