रिश्तेदार युवक ने कोर्ट में किया था सरेंडर
Advertisement
फर्जी निकला जेल गया अभियुक्त
रिश्तेदार युवक ने कोर्ट में किया था सरेंडर बेतिया : स्थानीय सिविल कोर्ट में एक हेरफेर का खुलासा हुआ है. यह हेरफेर कागजी नहीं, बल्कि अभियुक्त का हुआ है. इसका खुलासा वादी ने कोर्ट में आवेदन किया है. वादी के मुताबिक, मारपीट के मामले में जिस युवक ने आत्मसमर्पण किया और पुलिस ने उसे कोर्ट […]
बेतिया : स्थानीय सिविल कोर्ट में एक हेरफेर का खुलासा हुआ है. यह हेरफेर कागजी नहीं, बल्कि अभियुक्त का हुआ है. इसका खुलासा वादी ने कोर्ट में आवेदन किया है. वादी के मुताबिक, मारपीट के मामले में जिस युवक ने आत्मसमर्पण किया और पुलिस ने उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा. उस युवक का इस केस से कोई संबंध ही नहीं है. जेल भेजा गया यह युवक मामले के अभियुक्त का रिश्तेदार है, जो उसके नाम पर इस उम्मीद में कोर्ट में सेरेंडर किया कि उसे जमानत मिल जायेगी. लेकिन कोर्ट ने इस मामले में जमानत खारिज कर दिया. लिहाजा उसे जेल जाना पड़ा. अब उसके फरजी अभियुक्त होने के खुलासे के बाद हड़कंप मचा है.
मामला जिले के मझौलिया थाना कांडसंख्या 108/17 से संबंधित है. इस कांड के वादी अनवर हुसैन ने न्यायालय में एक अर्जी देकर कहा है कि मारपीट के मामले में उसके द्वारा मझौलिया थाना कांडसंख्या 108/17 दर्ज कराया गया. जिसमें गुलाब गद्दी, कमरान गद्दी, कुरेशा खातून एवं जैनब खातून को अभियुक्त बनाया गया था.
विगत 15 जून को उक्त कांड के अभियुक्तो ने न्यायालय में जमानत अर्जी दाखिल करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. लेकिन अभियुक्तों में शामिल कमरान गदी के बदले बैरिया थाना के तुमकड़िया निवासी जैनुल गद्दी ने कमरान बनकर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत अर्जी को नामंजूर करते हुए सरेण्डर किये सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में मंडलकारा बेतिया भेज दिया. अनवर ने बताया है
कि न्यायालय रिकार्ड में कमरान जेल गया है जबकि कमरान खुलेआम बाहर घूम रहा है. ऐसे में वह किसी बड़े घटना को भी अंजाम दे सकता है. अनवर हुसैन द्वारा न्यायालय में इसका खुलासा करते हुए दिये गये अर्जी के बाद पूरे न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया. यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बावत जानकारी हासिल किये जाने पर जैनुल के परिजनों ने बताया कि जैनुल का रिश्तेदार कमरान है. किसी मुकदमें में उसका नाम आ जाने पर उसे यह कहकर बेतिया बुलाया गया था कि उसको जमानतदार बनना है. लेकिन हमें बाद में पता चला है कि वह जेल चला गया है. इधर न्यायालय में विधिज्ञ संघ में भी मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
मझौलिया में हुए एक मारपीट के मामले में मुख्य अभियुक्त की जगह दूसरे रिश्तेदार युवक ने कोर्ट में किया था सरेंडर
वादी ने कोर्ट में आवेदन देकर किया खुलासा विधिज्ञ संघ में मचा हडकंप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement