बेतिया : लौरिया-बेतिया एनएच-28 बी मुख्य मार्ग मिश्रौली के समीप एक तेज गति से जा रहा ट्रक ने बाइक चालक को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक बाइक चालक की पहचान लौरिया थाना के बेलवा मोड़ निवासी विपिन बिहारी मिश्र का 30 वर्षीय पुत्र सुधांशु मिश्रा के रूप में हुई है. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने सड़क हादसे की सूचना सिरिसिया ओपी को दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी किरणशंकर घटना स्थल पर पहुंचे.
बाइक चालक को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल पहुंचा. इलाज करे चिकित्सकों ने बाइक सवार की हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में छपवा के समीप बाइक सवार ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बाइक चालक सुधांशु मिश्रा बेतिया से जरूरी काम निपटा कर अपने घर बेलवा मोड जा रहे थे. जैसे ही वे मिश्रौली के समीप पहुंचे. ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
सूचना पर पहुंची सिरिसिया ओपी पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी. वही बाइक चालक सुधांशु को गंभीर हालत में जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल बेतिया में भर्ती करायी. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने बाइक चालक को पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना ले जाने के दौरान पूर्वी चंपारण जिले के छपवा के समीप चालक ने दम तोड़ दिया.