बेतिया : चनपटिया थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण एक माह के अंदर दूसरी बार कर लिया गया है. अपहरणकर्ताओं में एक नेपाली नागरिक भी शामिल है. आशंका है कि लड़की को अपहृ़त कर नेपाल ले जाया गया है. थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर अवरईया के धर्मेश कुमार , बृजेश कुमार , भिखारी पंडित, कटेया के अनिल पंडित तथा एक अज्ञात नेपाली नागरिक को अभियुक्त बनाया गया है. एफआइआर में बताया गया है
कि दो मई 2017 को लड़की का अपहरण कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र से कर लिया गया था. कालीबाग पुलिस ने लड़की को हाजिपुर से बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत की थी. उसके बाद न्यायालय के आदेश पर लड़की अपने घर चली गयी थी. इधर दो बाइक पर सवार अपराधियों ने लड़की को संध्या सात बजे उसके दरवाजे से अपहृत कर लिया है.