बेतिया : चालक व उपचालक ट्रक व्यवसायी का 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. ट्रक मझौलिया थाना के नानोसती के समीप छोड़कर गायब हो गये. इस बाबत मुफस्सिल थाना के मंशा टोला बेलदारी निवासी ट्रक व्यवसायी सैयद शमीम अहमद ने मझौलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चालक भोगाड़ी निवासी गौरी व उपचालक डुमरी-महनवा निवासी अजय मुखिया को आरोपी बनाया गया है. व्यवसायी सैयद शमीम अहमद ने बताया है
कि उनके ट्रक को चालक गौरी व उपचालक अजय मुखिया बेतिया से संध्या चार बजे सुलतानगंज के लिए निकले. समान खरीने के लिए व्यवसायी ने दोनों को 80 हजार रुपया दिया था. देर शाम सूचना मिली कि उनका ट्रक लावारिस हालत में नानोसती के पास खड़ा है. व्यवसायी घटना स्थल पर पहुंचे,तो ट्रक वहां खड़ा मिला. चालक व उपचालक 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गये. मझौलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायी की शिकायत पर ट्रक चालक तथा उप चालक के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी.