सख्ती. सीमा पर एसएसबी की कार्रवाई
Advertisement
विदेशी सामान के साथ एक गिरफ्तार
सख्ती. सीमा पर एसएसबी की कार्रवाई सिकटा : सीमा पर तैनात सिकटा एसएसबी के जवानों ने लगभग एक लाख रुपये मूल्य के विदेशी सिगरेट और कॉस्मेटिक सामान के साथ एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के भिस्वा बाजार के अर्जुन राम के रूप में हुई है. जानकारी […]
सिकटा : सीमा पर तैनात सिकटा एसएसबी के जवानों ने लगभग एक लाख रुपये मूल्य के विदेशी सिगरेट और कॉस्मेटिक सामान के साथ एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के भिस्वा बाजार के अर्जुन राम के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पेट्रोलिंग पार्टी के जवान पुरैनिया गांव पहुंचे. इस बीच नेपाल से कुछ सामान की खेप लेकर एक व्यक्ति को आते देखा. जवान छिपकर उसके आने का इंतजार किये और भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए जवानों ने उसे दबोच लिया.
तलाशी के दौरान पांच सौ पैकेट सिगरेट और अन्य कॉस्मेटिक सामान को जब्त किया. एसएसबी के पदाधिकारी ने बताया कि जब्त सामान व आदमी को बेतिया कस्टम के हवाले कर दिया गया.
नौ किलो गांजा जब्त,एक तस्कर गिरफ्तार : मैनाटांड़ . मैनाटांड़ पुलिस और इनरवा एसएसबी की संयुक्त कारवाई में थाना क्षेत्र के पदमौल चौक के पास नौ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल हुई है. थानाध्यक्ष रफिकुर रहमान ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर सफलता मिली. उन्होंने बताया कि तस्कर मैनाटांड़ के पुरैनिया गांव के सुरेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है. वहीं उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने बताया कि जब्त गांजा की कीमत दो लाख सतर हजार आंकी गई है.
लैला शराब जब्त, कारोबारी को भेजा जेल : जगदीशपुर. थाना क्षेत्र के पकड़िया पंचायत के वार्ड संख्या नौ के निवासी राजदेव राम पिता रामाश्रय राम को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. साथ ही बोरे में रखा लैला शराब जब्त किया गया.
थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. इस दौरान गन्ना के खेत से आधा दर्जन लैला शराब बरामद किया गया और मौके से कारोबारी को दबोच लिया गया.
छात्र का नहीं मिला सुराग अपहरण की आशंका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement