एक पक्षीय कार्रवाई का लोगों ने किया विरोध
Advertisement
श्यामपुर बाजार से शर्मिंदा होकर लौटी पुलिस
एक पक्षीय कार्रवाई का लोगों ने किया विरोध आदापुर : स्थानीय श्यामपुर बाजार के मेन रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के समीप गुरुवार को थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उस वक्त उत्पन्न हो गया. जब हरपुर थाना के थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचते ही एक युवक को दो-चार थप्पड़ लगाकर गाली-गलौज […]
आदापुर : स्थानीय श्यामपुर बाजार के मेन रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के समीप गुरुवार को थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उस वक्त उत्पन्न हो गया. जब हरपुर थाना के थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचते ही एक युवक को दो-चार थप्पड़ लगाकर गाली-गलौज किया जा रहा था. वहीं उक्त घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों के विरोध के बाद हरपुर पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.
लोगों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस को शर्मिंदा होकर वापस जाना पड़ा. वहीं स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल पर आक्रोशित लोग शांत हुये. घटना के संबंध में बताया गया कि मुख्यपथ स्थित स्टार इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान जो मुन्ना भारती के मकान में संचालित है. उक्त दूकान को खाली कराने हेतु दुकानदार मोनू कुमार के द्वारा कई बार आश्वासन दिये जाने के बाद भी मकान को खाली नहीं किया जा रहा है.
वहीं जब स्थानीय लोगों की पहल पर मकान शीघ्र खाली करने हेतु कहा गया तो दुकानदार मोनू कुमार द्वारा स्थानीय हरपुर थाना में आवेदन देकर मकान मालिक को ही प्रताड़ित किये जाने के उदेश्य से कानूनी प्रक्रिया का हवाला दिया जाने लगा. इधर, उक्त आवेदन के आलोक में हरपुर थानाध्यक्ष गुरुवार को जांच करने पहुंचे थे. उसी वक्त मकान मालिक मुन्ना भारती को गाली-गलौज देते हुए थप्पड़ जड़ने लगे. जिसके बाद उक्त स्थान पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी.
दूसरी ओर घटना के उपरांत मुन्ना भारती ने हरपुर थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद पर दुकानदार के द्वारा प्रभाव में आकर मारपीट करने व उसके परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है. जबकि थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया कि दुकानदार के आवेदन के आलोक में जांच करते समय कुछ लोग आक्रोशित हो गये थे. आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है.
गति अवरोधक हटाने की मांग : रक्सौल ़ ग्राम स्वराज मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गली-मुहल्लों के पक्की सड़कों पर मानक के विपरीत बने गति अवरोधक को अविलंब हटाने की मांग की है. इसके साथ ही नगर परिषद् क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को भी दुरूस्त करने की मांग की गयी है.
कार्यपालक पदाधिकारी को दिये अपने आवेदन में श्री सिंह ने बताया कि सीमावर्ती रक्सौल शहर अंतराष्ट्रीय महत्व के कारण यहां पर्यटकों का आना जाना बराबर लगा रहता है. इस महता के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई से लेकर अन्य बुनियादी सुविधा आकर्षक होनी चाहिए. इसके साथ ही नप द्वारा बनायी गयी सड़को से गति अवरोधक को भी हटाने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement