दुस्साहस . पुलिस पहुंची, तो चल रही थीं सांसें, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम
Advertisement
छात्र की पीट-पीट कर हत्या
दुस्साहस . पुलिस पहुंची, तो चल रही थीं सांसें, अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम मोतिहारी/चिरैया : चिरैया में अपराधियों ने शनिवार रात इंटर में पढ़ाई कर रहे छात्र विजय कुमार को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. मरा हुआ समझ महादेव साह हाइस्कूल के तीसरे तल्ले पर उसे फेंक दिया. रविवार की सुबह स्कूल के छत […]
मोतिहारी/चिरैया : चिरैया में अपराधियों ने शनिवार रात इंटर में पढ़ाई कर रहे छात्र विजय कुमार को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. मरा हुआ समझ महादेव साह हाइस्कूल के तीसरे तल्ले पर उसे फेंक दिया. रविवार की सुबह स्कूल के छत पर खून से लथपथ लड़के को देख प्राचार्य किरण कुमारी ने पुलिस को सूचना दी.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उस समय घायल विजय की सांसें चल रही थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक चिरैया खोड़ा गांव के बरका टोला निवासी शिवनाथ राय का पुत्र था. शहर के छतौनी में अपने बड़े भाई अजय कुमार के साथ रहकर पढता था. अपराधियों ने लोहे के रॉड व धारदार हथियार से उसपर हमला किया है. उसके सिर के कई हिस्सों में गहरे जख्म थे.विजय की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया.सदर अस्पताल पहुंची उसकी मां अनार देवी, बहन नीशू कुमारी सहित अन्य का रो-रो कर बुरा हाल था.
मृतक के पिता शिवनाथ राय व मां आरान देवी ने किसी तरह की दुश्मनी से साफ इनकार किया. कहा कि गांव से लेकर शहर तक उन लोगों को किसी से दुश्मनी नहीं है. मृतक की मां अनार देवी के अनुसार, विजय व अजय छतौनी में किराये के मकान में रह पढ़ाई करते थे. शनिवार की रात करीब आठ बजे विजय छतौनी से घर के लिए निकला. उसने बड़े भाई से कहा कि हम घर जा रहे है, सुबह में वापस लौट कर आयेंगे. इस दौरान सुबह में हाइस्कूल के छत खून से लथपथ पड़ा मिला. इधर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. छानबीन की जा रही है. बहुत जल्द अपराधियों की पहचान कर घटना के कारणों का खुलासा कर लिया जायेगा.
चिरैया खोड़ा का था रहनेवाला, बड़े भाई के साथ छतौनी में रह कर करता था पढ़ाई
छतौनी से गांव जाने के लिए आठ बजे रात को निकला था कमरे से
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement