तैयारी पूरी. 42 मतदान केंद्रों पर 37 हजार 775 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
Advertisement
नगर परिषद के 25 वार्डों के लिए आज डाले जायेंगे वोट
तैयारी पूरी. 42 मतदान केंद्रों पर 37 हजार 775 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग रक्सौल : नगर परिषद चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान होगा. मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी. मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. रक्सौल नगर परिषदमें कुल 42 मतदान केंद्र बनाये गये […]
रक्सौल : नगर परिषद चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान होगा. मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी. मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. रक्सौल नगर परिषदमें कुल 42 मतदान केंद्र बनाये गये है. जिसमें 12 चलंत मतदान केंद्र भी शामिल है. इन सभी बूथों पर नगर परिषदक्षेत्र के 25 वार्डों के 37 हजार 775 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. जिसमें पुरुष मतदाताओ की संख्या 20 हजार 367 तथा महिला मतदाताओ की संख्या 17 हजार 405 है. वहीं अन्य मतदाताओं तीसरे लिंगी मतदाताओ की संख्या 3 है.
चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल जिला से रक्सौल को प्राप्त हो चुका है. एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि चुनाव कर्मियों को निर्वाचन की सभी आवश्यक सामाग्रियों के साथ उनके मतदान केन्द्र तक पहुंचा दिया गया है. इवीएम चुनाव से पूर्व सुबह छह बजे तक दंडाधिकारी की निगरानी में सभी बूथों पर भेजा जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र की मजबूती में अपना योगदान दे. उन्होनें कहा कि मतदाता बिना किसी दबाब में आये अपने प्रत्याशी को वोट दे. यदि मतदाताओ को प्रभावित करने की खबरे आती है तो उसपर कार्रवाई की जायेगी.
इधर, डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल के साथ-साथ लाठी पार्टी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही पेट्रोलिंग पार्टी का भी गठन किया गया है जो कि मतदान के दौरान गस्त लगायेगी. उन्होंने बताया कि जिला से अतिरिक्त पुलिस बल प्राप्त हो चुका है.
हजारीमल में बना आर्दश मतदान केंद्र : नगर परिषद चुनाव को लेकर शहर के हजारीमल हाई स्कूल को आर्दश मतदान केन्द्र बनाया गया है. समाचार लिखे जाने तक आर्दश मतदान केन्द्र पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. पूछे जाने पर एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि कर्मियों की टीम चलंत मतदान केन्द्र को दुरूस्त कर रही है.
शाम के समय में हजारीमल हाई स्कूल में आर्दश मतदान केन्द्र बनाने का काम होगा.
कर्मियों ने किया योगदान : चुनाव को लेकर जिला के विभिन्न जगहो से आये मतदान कर्मियों ने शनिवार को अपना योगदान किया. केसीटीसी कॉलेज में बने कैंप से चुनाव कर्मियों के मतदान सामाग्री के तौर पर मतादाता सूची, चुनाव कराने की नियमावली, प्रत्याशियों की जानकारी, आवश्यक कागजात देकर उन्हे संबंधित बूथों के लिए रवाना किया गया. मौके पर एसडीओ श्रीप्रकाश, बीडीओ अमीत कुमार, सीओ हेमेन्द्र कुमार के साथ-साथ अनुमंडल, ब्लॉक व नगरपालिका के कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement