मोतिहारी : लोक शिकायत निवारण कार्यों की समीक्षा के बाद अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है. इसको लेकर जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने 16 अधिकारियों पर कार्रवाई की है. उसमें सात के खिलाफ प्रपत्र क गठित करते हुए नौ अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है.
Advertisement
पकड़ीदयाल एसडीओ सहित 16 अधिकारियों पर गिरी कार्रवाई की गाज
मोतिहारी : लोक शिकायत निवारण कार्यों की समीक्षा के बाद अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है. इसको लेकर जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने 16 अधिकारियों पर कार्रवाई की है. उसमें सात के खिलाफ प्रपत्र क गठित करते हुए नौ अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है. गुरुवार की देर शाम समीक्षा बैठक में सभी अनुमंडल व जिला लोक […]
गुरुवार की देर शाम समीक्षा बैठक में सभी अनुमंडल व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जनशिकायत कोषांग के वरीय उपसमाहर्ता प्रमोद कुमार, आइटी प्रबंधक सतीश कुमार आदि में भाग लिया
. जिलाधिकारी ने बताया कि लोक शिकायत के 30 मामलों की सुनवाई में पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार, हरसिद्धि, अरेराज, मोतिहारी, आदापुर व रामगढवा के सीओ तथा संग्रामपुर के पीओ लगातार अनुपस्थित रहे. इसके कारण सुनवाई वाधित हुई. मामले को गंभीरता से लेते हुए इन अधिकारियों पर प्रपत्र क गठित किया गया है. इसी तरह 20 से अधिक मामलों की सुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले नौ अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है.
जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इन अधिकारियों में तेतरिया, घोड़ासहन व रक्सौल के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, संग्रामपुर व मधुबन के सीओ और पकड़ीदयाल, मधुबन, रामगढ़वा व हरसिद्वि के थानाध्यक्ष शामिल है. जिलाधिकारी ने बताया कि लोक शिकायत निवारण सहित किसी भी स्तर पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. अधिकारी सजग होकर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement