परेशानी. तेज आंधी के कारण दर्जनों जगह टूटे तार, शहर में यातायात प्रभावित
Advertisement
छतौनी-बेलीसराय समेत पांच उपकेंद्रों में बिजली आपूर्ति ठप
परेशानी. तेज आंधी के कारण दर्जनों जगह टूटे तार, शहर में यातायात प्रभावित मोतिहारी : शहर सहित आस-पास के पांच विद्युत उपकेंद्रों में रविवार की रात आयी आंधी-पानी के कारण बिजली आपूर्ति करीब 12 घंटे चौपट रही. माधोपुर उप-केंद्र और सदर अस्पताल फीडर में सोमवार की शाम बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. यानी 17 घंटे […]
मोतिहारी : शहर सहित आस-पास के पांच विद्युत उपकेंद्रों में रविवार की रात आयी आंधी-पानी के कारण बिजली आपूर्ति करीब 12 घंटे चौपट रही. माधोपुर उप-केंद्र और सदर अस्पताल फीडर में सोमवार की शाम बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. यानी 17 घंटे बाद. आंधी के साथ अचानक आयी तेज बारिश के कारण खेत में तैयार गेहूं फसलों को भारी क्षति हुई है. खलिहान में रखे गेहूं का बोझा भी भींग गया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब दो बजे तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. कई जगह पेड़ सड़कों तो कई जगह पेड़ व डालिया बिजली के तारों पर गिरे जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.
तार पर डाली व पेड़ गिरने के कारण मोतिहारी ग्रिड से जुड़े बेलीसराय, अरेराज, माधोपुर, बंजरिया और छतौनी उपकेंद्र से जुड़े करीब 15 फीडरों में आपूर्ति सोमवार दिन के दोपहर तक बाधित रही. माधोपुर फीडर में सोमवार शाम तक ब्रेक डाउन की समस्या दूर करने का कार्य जारी रहा. ग्रिड सूत्रों के अनुसार ढाका ग्रिड को 10 मेगावाट और रक्सौल ग्रिड को बेतिया के रास्ते 15 मेगावाट बिजली दी गयी. जेई सूर्यमणी ने बताया कि बेलीसराय उप-केंद्र के सदर अस्पताल फीडर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर तार टूटा होने के कारण शाम में आपूर्ति बहाल हो सकी. इधर बिजली बाधित होने के कारण सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय जाने वाले लोगों को चापाकल का सहारा लेना पड़ा.
शहर के चांदमारी और नगर भवन मेन रोड में पेड़ गिरने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुयी. सुबह आठ बजे से 10 बजे तक गिरे पेड़ के कारण लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ी. वैसे जिलापरिषद कर्मियों ने पेड़ काटवाकर यातायात बहाल की. लेकिन पेड़ की नीलामी कितने में हुई और कहां रखा गया है इसका खुलाशा नही हो पाया. इधर गांधी चौक से छतौनी पथ में जाम के कारण लोगों को निकलने में घंटो मस्सकत करनी पड़ी ट्राफीक पुलिस भी यातायात नियम उलंघन करने वाले के खिलाफ किंकर्तव्यविमूढ़ दिखी.
इन क्षेत्रों में ठप रही बिजली आपूर्ति : शहर के चांदमारी, एकौना, बलुआ टाल, बंजरिया, चैलाहा, श्रीकृष्णनगर, शांतिपुरी, आनंदपुरी, बेलीसराय, बेलबनवा, अगरवा, सदर अस्पताल, गायत्रीनगर, छतौनी बाजार, मीना बाजार, हेनरी बाजार, जानपुर, अरेराज, सुगौली आदि क्षेत्रों में करीब 12 घंटा ठप रही बिजली आपूर्ति.
सुगौली . रविवार की आधी रात अचानक आयी आंधी-तूफान ने फसलों, आम के टिकोले और बिजली संचरण को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है. वहीं दर्जनों छोटे-बड़े झोंपड़ी पट्टियों की सूरत बिगाड़ कर रख दिया है. तूफान के साथ-साथ थोड़ी देर के लिए बारिश भी हुई है. आंधी के कारण रविवार की रात करीब एक बजे से बिजली चली गई जो 13 घंटे बाद सोमवार को दिन में करीब दो बजे के बाद आयी.
विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि आंधी के कारण रक्सौल और गोपालगंज से आने वाली 132 केवीए लाइन में गड़बड़ी के कारण लाइन बाधित रहा. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि गेहूं की फसल की कटनी-दौनी लगभग पूरी होने को है. लेकिन मकई ,सब्जी और आम लीची पर बुरा प्रभाव पड़ा है.
कई झोंपड़ियों के छप्पर और शेड उखड़ गए है. वहीं दूसरी ओर ऊंख की फसल को इस वर्षा से लाभ पहुंचने की बात बतायी जा रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement