19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसंधानकर्ता-चालक को हटाने पर अड़े थे ग्रामीण

विरोध. दस थानों की पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित, अनुसंधानकर्ता पर शिथिलता बरतने का आरोप पीपराकोठी : बरकुरवा गांव से अपहृत किशोरी की बरामदगी सहित अन्य मांगों को लेकर पीपराकोठी चौक रविवार की सुबह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. अनुसंधानकर्ता पर लापरवाही और थाना के निजी चालक सोनू कुमार पर अपहरण के आरोपित को […]

विरोध. दस थानों की पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित, अनुसंधानकर्ता पर शिथिलता बरतने का आरोप

पीपराकोठी : बरकुरवा गांव से अपहृत किशोरी की बरामदगी सहित अन्य मांगों को लेकर पीपराकोठी चौक रविवार की सुबह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. अनुसंधानकर्ता पर लापरवाही और थाना के निजी चालक सोनू कुमार पर अपहरण के आरोपित को भगाने का आरोप लगाते हुए बरकुरवा सहित आसपास के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये. पीपराकोठी चौक पर एनएच 28 को जाम व दर्जन भर दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. सैकड़ों की हुजूम देख चौक पर अफरा-तफरी मच गयी.
दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भागने लगे. कुछ शरारती तत्वों ने दुकान में लूटपाट भी की. दुकान से मुर्गा व तरबूज तक लूट लिया. स्थिति भयावह होते देख थानाध्यक्ष ने जिला मुख्यालय में सूचना दी.सूचना मिलते ही छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार,मुफस्सिल इंस्पेक्टर सतीशचंद्र माधव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, कोटवा के भवनाथ कुमार, पीपरा के राजकुमार, मेहसी के विकास तिवारी, तुरकौलिया के धर्मेंद्र कुमार सहित पुलिस लाइन से भारी संख्या में जवानों ने पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक पीपराकोठी चौक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. सदर एसडीओ रजनीश लाल व डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि अपह्त लड़की की बरामदगी को छापेमारी चल रही है. परिजनों का कहना है कि अपहर्ता लड़की को ढाका में छुपा कर रखे है.
ढाका पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है. बहुत जल्द लड़की को बरामद कर लिया जायेगा. बरकुरवा से एक 14 वर्षीय लड़की गुरुवार की देर रात सौच करने गई थी. उसी गांव के पूर्व से घात लगाकर बैठे मो सेरुदीन सहित सात लोगों ने जबरन उसका अपहरण कर लिया. उक्त लड़की इसी वर्ष बेसिक स्कूल से आठवीं कक्षा पास कर हाई स्कूल में नौवी कक्षा में दाखिला कराई थी.
जिस युवक पर अपहरण का आरोप लगा है, वह लड़की को ड्यूशन पढ़ाता था. इस संबंध में लड़की के पिता ने मो सेरुदीन सहित सात लोगों को नामजद करते हुए स्थानीय थाने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में तीन आरोपित बलथरवा निवासी मो खलील, मो शमीम व मो मेराजुदीन को पुलिस ने अगले ही दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें