11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व राजद विधायक का परिवार दहशत में, मांगी सुरक्षा

चिरैया : केंद्रीय कारा मोतिहारी में बंद एक अपराधी द्वारा चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव को सेलफोन पर जान से मार देने की धमकी दिये जाने के बाद श्री यादव ने एसपी से जान-माल व परिवार की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि अभी तक सुरक्षा नहीं मिली है, जिससे […]

चिरैया : केंद्रीय कारा मोतिहारी में बंद एक अपराधी द्वारा चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव को सेलफोन पर जान से मार देने की धमकी दिये जाने के बाद श्री यादव ने एसपी से जान-माल व परिवार की सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा कि अभी तक सुरक्षा नहीं मिली है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है. सूत्रों के अनुसार इस घटना के पीछे कटकुइया में भूमि विवाद को ले राजेश नामक अपराधी के गिरफ्तारी में पूर्व विधायक की भूमिका पर शंका होना घटना का कारण बताया जा रहा है. वैसे विधायक इन सब घटनाओं से अपने को अलग बता रहे हैं.
पूर्व विधायक अभी पटना आवास पर हैं.
इस मामले को लेकर उन्होंने पटना स्थित बुद्धा कालोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूर्व विधायक श्री यादव ने बताया कि केंद्रीय कारा मोतिहारी में बंद थाना क्षेत्र के कटकुईया गांव निवासी राजेश कुमार ने कहा कि जेल से निकलते हीं इसका अंजाम भुगतना होगा. यहां बता दे कि 17 अप्रैल को कटकुईया गांव में राजेश कुमार व शंभु राय के साथ गेहूं काटने को लेकर जमकर मारपीट व गोली भी चली थी.
जिसमें चिरैया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो पक्षों के तरफ से दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. मारपीट में दोनों तरफ से आधा दर्जन महिला समेत एक दर्जन लोग भी घायल हो गये थे. जेल जाने के बाद नाराज अभियुक्त राजेश कुमार ने पूर्व विधायक को फोन कर सुधर जाने व जान से मार देने की धमकी दिया है. इधर केन्द्रीय कारा में बंद अपराधी राजेश कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पूर्व मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 2004 में भी इसी तरह के जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट व गोली चली थी. उसमें दो लोगों की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी, मामले में राजेश करीब दो वर्ष तक जेल में रह चुका है.
आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस: जानकारी के मुताबिक पुलिस ने देर शाम आरोपी राजेश से जेल में इस मामले को लेकर पूछताछ की़ पुलिस जल्द ही आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें