29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी के आने से किसानों के माथे से हटा नील का धब्बा

कस्तूरबा गांधी से बापू को मिली सत्याग्रह की प्रेरणा दो दिवसीय सत्याग्रह स्मृति दिवस समारोह का हुआ उद्घाटन कोटवा : दो दिवसीय 17 वें चम्पारण सत्याग्रह स्मृति दिवस समारोह की शुरुआत रविवार को शालिक सिंह मध्य विद्यालय जसौली पट्टी के प्रांगण में हुयी. गांधी जी के प्रतिरुप सुरेश कुमार हज्जु, विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, प्रमोद […]

कस्तूरबा गांधी से बापू को मिली सत्याग्रह की प्रेरणा

दो दिवसीय सत्याग्रह स्मृति दिवस समारोह का हुआ उद्घाटन
कोटवा : दो दिवसीय 17 वें चम्पारण सत्याग्रह स्मृति दिवस समारोह की शुरुआत रविवार को शालिक सिंह मध्य विद्यालय जसौली पट्टी के प्रांगण में हुयी. गांधी जी के प्रतिरुप सुरेश कुमार हज्जु, विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार, विधान पार्षद बब्लू गुप्ता, अखिलेश सिंह, बीडीओ मो. सज्जाद, सीओ संजय कुमार रजनीश द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया. प्रसिद्ध बांसुरी वादक बी के प्रसाद ने बांसुरी की धुन पर गांधी जी के प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम..
.’ प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुये विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गांधी जी जसौली पट्टी आये थे. किसान नेता लोमराज सिंह की इस मिट्टी ने उन्हें खिंच कर लायी थी. आजादी के 70 साल बाद भी चम्पराण के गांवों में सुविधाओं का अभाव है. विधान पार्षद बब्लू गुप्ता ने कहा कि लोमराज सिंह की यह धरती इतनी पावन है कि बार- बार नमन करने को मन करता है. गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली के निदेशक दीपांकर श्री ज्ञान ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के चम्पारण आने से यहां के किसानों के माथे से नील के धब्बे समाप्त हुए. कस्तूरबा से ही गांधी जी सत्याग्रह का पहला पाठ ग्रहण किये थे. चम्पारण ही गांधी की पहली कार्य स्थली रही है. गांधी के प्रतिरूप गांधी ने कहा कि लोमराज सिंह के इस गांव के साथ पूर्ण न्याय करने का अथक प्रयास किया जायेगा. उनके अधूरे काम को पूरा करने का प्रयास करुंगा. सभा को विधायक प्रमोद कुमार ने संबोधित करते हुये कहा कि गांधी जी के राम राज्य को लाकर ही संपूर्ण विकास हो सकता है. शताब्दी वर्ष पर लोमराज सिंह के इस गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित होना चाहिये था. लेकिन आजादी के 70 वर्ष में भी यह संभव नहीं हो पाया है. समारोह को विधायक राणा रणधीर, चंद्र भूषण पांडेय, सजावल राम, संजय सत्यार्थी आदि ने संबोधित किया. मौके पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. अध्यक्षता विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह एवं मंच संचालन प्रो अरुण कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें