शिकायत. दो डीलर पर लगे आरोप, जांच को पहुंचे अधिकारी
Advertisement
पीडीएस दुकानदारों ने बेच दिया दो माह का राशन
शिकायत. दो डीलर पर लगे आरोप, जांच को पहुंचे अधिकारी अतिरिक्त फर्जी कूपन पर होता है राशन का उठाव वरीय अिधकारी को सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट छौड़ादानो : प्रखंड क्षेत्र के जुआफर पंचायत में दो पीडीएस दुकानदारों के द्वारा दो माह का राशन बेच देने व तय मात्रा से कम राशन देने का आरोपों की […]
अतिरिक्त फर्जी कूपन पर होता है राशन का उठाव
वरीय अिधकारी को सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट
छौड़ादानो : प्रखंड क्षेत्र के जुआफर पंचायत में दो पीडीएस दुकानदारों के द्वारा दो माह का राशन बेच देने व तय मात्रा से कम राशन देने का आरोपों की जांच को लेकर शुक्रवार को एक टीम जुआफर पहुंची. टीम का नेतृत्व एडीएसओ नागेश्वर प्रसाद कर रहे थे एवं उनके साथ टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी शंभू पाण्डेय भी मौजूद थे. पंचायत के मुखिया सोनू मुखिया की शिकायत के बाद टीम जांच के लिए पहुंची थी. लोगों की शिकायत के बाद पंचायत के मुखिया के द्वारा पीडीएस दुकानदार दीपक गुप्ता व रमेश चंद्र गुप्ता के खिलाफ निगरानी विभाग, जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र देकर शिकायत की गयी थी. जिसमें बताया गया था कि उक्त दोनों दुकानदारों के द्वारा नवंबर व दिसंबर दो माह का राशन कालाबाजारी कर बेच दिया गया है.
इसके साथ ही लोगों को जबरन हस्ताक्षर भी बनवाया गया. इसके साथ ही वितरण में भी दोनों पीडीएस दुकानदारों के द्वारा काफी गड़बड़ी की जा रही थी और लोगों को तय भार से कम राशन दिया जा रहा था. इसके बाद गुरुवार को इसकी जांच की गयी. उन्होंने बताया कि पंचायत में 217 फर्जी कार्ड हैं, जिनको एक ही व्यक्ति के नाम पर दो बार जारी कराया गया है. इस कार्ड पर हमेशा राशन का उठाव होता है और उसे कालाबाजार में बेचा जाता है. वहीं केराेसिन के 500 कूपन का अतिरिक्त आवंटन भी फर्जी तरीके से कराया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर जांच टीम में शामिल कार्यपालक दंडाधिकारी शंभू पांडेय ने बताया कि गांव में घूम-घूम कर लोगों के कार्ड की जांच की जा रही है. कुछ कार्ड में गड़बड़ी पायी गयी है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जायेगी.
800 पन्नों में सौंपा सबूत
मुखिया श्री कुमार ने बताया कि पंचायत में दो दुकानदारों के द्वारा बरती जा रही अनियमितता का ठोस सबूत के साथ 800 पन्नों का दस्तावेज सभी अधिकारियों को दिया गया है. लेकिन जांच में सुस्ती बरती जा रही है. दो बार जांच होने के बाद अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका है, यदि आरोप सही है तो पीडीएस दुकानदारों का लाइसेंस रद्द होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement