मोतिहारी : बगैर टेंडर व दवा आपूर्ति के 12 विपत्रों के माध्यम से कोषागार से चार करोड़ 50 लाख 70 हजार रुपये निकासी के मामले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ आरडी रंजन ने तत्कालीन सिविल सर्जन सहित छह कर्मचारियों पर प्राथमिकी का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी व पत्र के अनुसार 2014-15 में बिना टेंडर के ही साढ़े चार करोड़ की दवा खरीद ली गयी. अधिकतर दवाओं की एक्सपायरी नजदीक थी.
इसकी जानकारी जब तत्कालीन डीएम विनय कुमार को लगी, तो उन्होंने छापेमारी करायी. तब इस मामले का खुलासा हुआ था, जिसमें विभाग के कई कर्मचारी भी शामिल बताये जाते हैं. मामले की जांच तत्कालीन अपर समाहर्ता ने की. इसमें पाया था कि तमाम मापदंडों का उल्लंघन करते हुए 12 विपत्रों केबगैर दवा आपूर्ति