11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर दवा आपूर्ति साढ़े चार करोड़ का भुगतान, प्राथमिकी का आदेश

मोतिहारी : बगैर टेंडर व दवा आपूर्ति के 12 विपत्रों के माध्यम से कोषागार से चार करोड़ 50 लाख 70 हजार रुपये निकासी के मामले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ आरडी रंजन ने तत्कालीन सिविल सर्जन सहित छह कर्मचारियों पर प्राथमिकी का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप […]

मोतिहारी : बगैर टेंडर व दवा आपूर्ति के 12 विपत्रों के माध्यम से कोषागार से चार करोड़ 50 लाख 70 हजार रुपये निकासी के मामले में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ आरडी रंजन ने तत्कालीन सिविल सर्जन सहित छह कर्मचारियों पर प्राथमिकी का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी व पत्र के अनुसार 2014-15 में बिना टेंडर के ही साढ़े चार करोड़ की दवा खरीद ली गयी. अधिकतर दवाओं की एक्सपायरी नजदीक थी.

इसकी जानकारी जब तत्कालीन डीएम विनय कुमार को लगी, तो उन्होंने छापेमारी करायी. तब इस मामले का खुलासा हुआ था, जिसमें विभाग के कई कर्मचारी भी शामिल बताये जाते हैं. मामले की जांच तत्कालीन अपर समाहर्ता ने की. इसमें पाया था कि तमाम मापदंडों का उल्लंघन करते हुए 12 विपत्रों केबगैर दवा आपूर्ति

माध्यम से करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की निकासी वाउचर के माध्यम से कर ली गयी. भंडार जांच में मात्र 85 लाख की ही दवा मिली. इसके अलावे भी सदर अस्पताल में जब्त दवा थाने के गोदाम में एक्सपायर कर चुकी है. मामले तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश सीएस को मिला है. सीएस ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने दिया आदेश
2014-15 में बगैर टेंडर हुई थी दवा खरीद
तत्कालीन डीएम की जांच में हुआ था खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें