मोतिहारी : आगामी 23 मार्च को शहर के एमएस कालेज के मैदान में आयोजित सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चरखा से सम्मानित किया जाएगा.इसके लिए साबर आश्रम से चारखा मंगाया जा रहा है.इस बाबत आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है.आयोजन समिति के अाधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि शताब्दी वर्ष के बहाने ही सही,चम्पारण में नई परम्परा की शुरूआत होगी.इसके अलावा अन्य किसी
भी अतिथि को गुलदास्ता देने पर मनाही रहेगी.यहां बतादें कि यह कार्यक्रम अपने आप में अनोखा है और इसी बहाने बडी संख्या में गांधी विचारक आ रहे हैं.इस कार्यक्रम में साबरमती का चारखा आकर्षण का केन्द्र बनेगा.