पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में चोरों ने एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़ कर घर में रखे गए कपड़ा, जेवर, व नगद सहित हजारों रुपये की चोरी कर भाग निकले. इस संबंध में गृह स्वामी सलेमपुर निवासी अदया नन्द सिन्हा ने स्थानीय थाने को बताया कि पिछले एक मार्च से हम पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में घर से बाहर गये थे,
और जब वापस घर लौटा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मामले में अभी पीड़ित के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. वैसे पुलिस सूचना पर सलेमपुर में जाकर जांच पड़ताल की है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.