मोतिहारी : माओवादी बंदी की सूचना पर रेल सम्पत्ती एवं यात्री सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ ने ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान रेल खंड से गुजरने वाली मिथिला,सप्तक्रांति सहित अन्य एक्सप्रेस एवं सवारी ट्रेनों में विस्फोटक एवं मादक पदार्थ की खोज में तलाशी की गयी. हालांकि इस दौरान किसी तरह की आपर्त्ती जनक समान की बरामदगी नही हुयी. जांच के दौरान अनाधिकृत रूप से महिला एवं विकलांग बॉगी में यात्रा करते ग्यारह
यात्री पकडे गये. हिरासत मे लिये गये सभी यात्रियों को बेतिया रेल न्यायालय भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप बर्णवाल ने बताया कि नक्ली बंदी एवं होली पर्व पर सख्ती को लेकर विशेष जांच अभियान चलायी गयी. इस दौरान ट्रेनों में में नशा खुरानी एवं मादक पदार्थ की इनदिनों हो रही तस्करी को लेकर सघन जांच की गयी है. जांच अभियान में आरपीएफ एएसआई जनार्दन यादव,राधेश्याम,जवान नवीन कुमार, नीरज मिश्रा, राजेश काजी,राधेश्याम कुमार,रामप्रवेश कुमार आदि शामिल थे.