11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सर्किट के विकास पर खर्च होंगे 24 करोड़

14 स्थलों के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए योजना तैयार डीएम ने मुख्य सचिव को भेजा प्रस्ताव हरी झंडी मिलने का इंतजार मोतिहारी : सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों को सजाने व संवारने के लिए प्रशासनिक कसरत तेज हो गयी है. सभी 14 स्थलों को विकसित किया जायेगा […]

14 स्थलों के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए योजना तैयार

डीएम ने मुख्य सचिव को भेजा प्रस्ताव
हरी झंडी मिलने का इंतजार
मोतिहारी : सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों को सजाने व संवारने के लिए प्रशासनिक कसरत तेज हो गयी है. सभी 14 स्थलों को विकसित किया जायेगा और उसे सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक कार्य योजना तैयार कर ली है और 23 करोड़ 71 लाख 30 हजार का बजट तैयार कर मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा है. इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अाधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि शताब्दी वर्ष एतिहासिक हो और आम जनता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आसानी से पढ़ व जान सके, इसके लिए हर स्तर से तैयारी की जा रही है.
डीएम अनुपम कुमार ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर विभिन्न विभागों को भेज दिया है.अब मुख्य सचिव के स्तर से हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा है. इस योजना में मल्टी परपस हॉल का निर्माण, पुस्तकालयों का निर्माण, प्रतिमा का अधिष्ठापन आदि शामिल है.
मुख्य सड़कों के किनारे बनेंगे पांच सत्याग्रह स्तंभ
सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को ले जिले की मुख्य सड़कों पर पांच सत्याग्रह स्तंभ बनाये जायेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा एक विशेष कार्य योजना तैयार की गयी है और उसे धरातल पर उतारने के लिए विभागीय कसरत तेज कर दी गयी है. बताया गया है कि मुख्य सचिव को भी इस बाबत पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया गया है.
विभाग गांधी से जुड़े स्थल पर प्रस्तावित कार्य अनुमानित लागत पूर्ण लागत
पर्यटन विभाग मल्टीपरपस हॉल का निर्माण 5495000 76930000
कला संस्कृति एवं युवा विभाग म्यूजियम का निर्माण 2660000 37240000
शिक्षा विभाग पुस्तकालय का निर्माण 2494000 34916000
कला संस्कृति एवं युवा विभाग प्रतिमा का अधिष्ठापन 800000 11200000
कला संस्कृति एवं युवा विभाग सांस्कृतिक मंच(पेयजल व पार्किंग सहित) 1736000 24304000
पर्यटन विभाग सत्याग्रह द्वार का निर्माण एवं शिलालेख स्थापित 2550000 35700000
पर्यटन विभाग सत्याग्रह स्तंभ का निर्माण 1368000 6840000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें