मोतिहारी : हर के अगरवा मोहल्ला में मरीज भरती करने को लेकर दो चिकित्सकों के कर्मचारी आपस में भिड़ गये. उनके बीच जमकर मारपीट हुई. उसमें ऊ साईं नर्सिंग होम के कर्मचारी वरूण कुमार व महिला चिकित्सक आकांक्षा प्रिया की कर्मचारी सुशीला देवी व उसका पति बसंत पासवान घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करने को नगर थाने में आवेदन दिया है. वरूण कुमार ने पुलिस को बताया है कि सुबह करीब चार बजे एक महिला मरीज नर्सिंग होम पहुंची.
उसको स्टेचर पर सुलाकर बीपी मशीन लाने गये. इस दौरान सुनीला देवी व उसके पति बसंत पासवान मरीज को स्टेचर से उठा अपने क्लिनिक में लेकर चले गये. उनसे पूछने गया, तो दोनों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. पॉकेट से 20 हजार कैश व गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. वहीं सुनीता देवी ने पुलिस को बताया है कि भरती मरीज को देखने क्लीनिक के दूसरे तल्ले पर गयी. इस दौरान ऊ साईं नर्सिंग होम के कर्मचारी वरूण कुमार, अंकित कुमार सहित अन्य वहां आकर गाली गलौज करने लगे. कहा, यही हमारे नर्सिंग होम में मरीज को नहीं आने देती. विरोध करने पर सभी मारपीट करने लगे. अश्लील हरकत की. बचाने आये पति के धक्का देकर सीढ़ी से नीचे गिरा दिया. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.