मोतिहारी : सुगौली व हरसिद्धि पुलिस ने रविवार की शाम बैंक लूट की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी एनएच-28 पर बंगरा गुमटी व छपवा के बीच की गयी. इन लोगों के पास से दो पिस्तौल व करीब आठ मोबाइल जब्त किये गये हैं. पुलिस के मुताबिक, सभी अपराधी पैदल थे और किसी ट्रक लूट के लिए जमा हुए थे. इस बीच, सूचना पर सुगौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने हरसिद्धि थानाध्यक्ष मंकेश्वर प्रसाद से संपर्क कर उन्हें छपवा चौक बुला लिया, ताकि अपराधी मोतिहारी या बेतिया की ओर न भाग सकें. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सभी अपराधी मुकेश गिरोह
Advertisement
मोतिहारी में छह शातिर अपराधी िगरफ्तार
मोतिहारी : सुगौली व हरसिद्धि पुलिस ने रविवार की शाम बैंक लूट की योजना बनाते छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी एनएच-28 पर बंगरा गुमटी व छपवा के बीच की गयी. इन लोगों के पास से दो पिस्तौल व करीब आठ मोबाइल जब्त किये गये हैं. पुलिस के मुताबिक, सभी अपराधी पैदल थे […]
मोतिहारी में छह
के सदस्य बताये जाते हैं. पुलिस ने सरगना को भी गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में मोतिहारी के तीन, रामगढ़वा, केसरिया व संग्रामपुर के अन्य अपराधी शामिल हैं. पूछताछ में मिले सुराग के अनुसार, अपराधी रविवार की शाम से रात तक किसी बड़े वाहन (ट्रक) को लूटने की फिराक में थे. इसके बाद सोमवार को अरेराज के गोविंदापुर स्थित एक बैंक को टारगेट पर रखा था.
अपराधियों की गिरफ्तारी से मटियरिया चौक से जनवरी में लूटे गये ट्रैक्टर मामले का भी खुलासा होने की संभावना है. ट्रैक्टर को अपराधियों ने लूट के बाद यूपी में बेच दिया है. ट्रैक्टर लूटकांड में बोलेरो सवार अपराधियों ने गोली चलायी थी, जिसमें उसके साथी को ही गोली लगी थी, जो बंजरिया सिसवा का रहनेवाला था. इलाज के दौरान घायल अपराधी की मौत हो चुकी है. पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस अन्य अपराधियों के खोज में छापेमारी कर रही है. इधर,
एसपी सुरेश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद मामले का खुलासा होगा.
बैंक लूट की बना
रहे थे योजना
एनएच-28 पर बंगरा गुमटी व छपवा के बीच हुई गिरफ्तारी
दो पिस्तौल के साथ आठ मोबाइल जब्त
पूछताछ में कई घटनाओं के खुलासे की संभावना
मटियारी से लूटे गये ट्रैक्टर को यूपी में बेचा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement