आस्था. सरस्वती पूजा आज, छात्रों में उत्साह चरम पर
Advertisement
पूजा पंडालों में पधारीं मां
आस्था. सरस्वती पूजा आज, छात्रों में उत्साह चरम पर बाजारों में पूजा सामग्री खरीदारों की लगी भीड़ गाजर, केसउर, बेर व केला से पटा बाजार मोतिहारी : सरस्वती पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. मूर्तिकार के यहां से मूर्ति को पूजा पंडाल की ओर ले जा रहे है छात्र, जगह-जगह पूजा पंडालों को अंतिम […]
बाजारों में पूजा सामग्री खरीदारों की लगी भीड़
गाजर, केसउर, बेर व केला से पटा बाजार
मोतिहारी : सरस्वती पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. मूर्तिकार के यहां से मूर्ति को पूजा पंडाल की ओर ले जा रहे है छात्र, जगह-जगह पूजा पंडालों को अंतिम रूप दे रहे हैं कलाकार. पूजा को लेकर बाजार में केसउर, गाजर, बैर की अधिक डिमांड है. पूजा करने वाले कुछ लोगों घर पर ही प्रसाद तैयार करने मे जुटे है, तो कुछ लोग
बाजार में खरीदारी करने मे मसगुल रहे. शहर के स्टेशन चौक, ज्ञानबाबू चौक, अवधेश चैक, बरियारपुर तथा रघुनाथपुर में मूर्तिकारों ने मूर्ति बनायी थी जहां से लोग मूर्ति को पंडाल के ओर ले जा रहे है. स्टेशन चौक स्थित मूर्तिकार किशुन पंडित बताते है कि दो सौ मूर्तियां बनायी है जिसमें लगभग सभी बिक चुकी है. हालांकि मूर्ति का निर्माण एक माह पूर्व से ही शुरू कर दिया जाता है.
शहर में छोटे-बड़े सैकड़ों जगहों पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस साल जिला प्रशासन के शख्त निर्देश के बाद पंडालों के निर्माण में थोड़ी कमी जरूर आयी है, लेकिन छात्रों का उत्साह कम नहीं हुआ है. बाजारों में मां के शृंगार की सामग्री, प्राकृतिक एवं कृत्रिम फूलों की दुकानें सज गयी हैं. वहीं, फल-फूल की दुकानें भी लग गयी, जिससे लोगों को मुख्य मार्ग को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
बाजार भाव
सेब 80 से 120 रुपये प्रति किलो
नारंगी 40 से 60 रुपये प्रति किलो
बैर 50 से 60 रुपये प्रति किलो
गाजर 20 से 25 रुपये प्रति किलो
केसउर 20 से 25 रुपये प्रति किलो
केला 20 से 30 रुपये दर्जन
पूजा का मुहूर्त
वसंत पंचमी बुधवार एक फरवरी को है. पूजा का विधान सुबह 6.35 से सायं 5.26 तक है. इस दिन विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है.
जिले में 150 मजिस्ट्रेटों की हुई तैनाती
मोतिहारी़ विद्या की देवी सरस्वती की पूजा बुधवार को होगी. इसको ले हर स्तर से प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. एक सौ पचास संवेदनशील स्थान चिह्नित किये गये हैं, जहां मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है और हर तरह की परिस्थितियों से निबटने का आदेश दिया गया है. जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस बाबत जिलाधिकारी अनुपम कुमार व पुलिस कप्तान के संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है. शांतिपूर्ण पूजा में खलल डालने वाले तत्वों से सख्ती के साथ पेश आने व उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है.
एसडीओ व डीएसपी को दी गयी विशेष जिम्मेवारी
पूजा के दौरान किसी तरह का खलल न हो, इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारियों व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी सौंपी गयी है और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है. संवेदनशील इलाकों जहां पूर्व में घटनाएं घट चुकी है, वहां मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है.
बनाये गये छह नियंत्रण कक्ष
सूचनाओं व गतिविधियों का आदान-प्रदान करने के लिए जिले में छह नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. पहला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर में बनाया गया है जहां उपविकास आयुक्त सुनील कुमार यादव को वरीय प्रभारी व जिला भू अर्जन पदाधिकारी अमरकांत प्रसाद को प्रभारी बनाया गया है. दूसरा नियंत्रण कक्ष सिकरहना अनुमंडल के ढाका में बनाया गया है और अपर समाहर्ता अरशद अली को वरीय प्रभारी के रूप में मुस्तैद किया गया है. इसी तरह चकिया, अरेराज, पकड़ीदयाल व रक्सौल अनुमंडलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement