13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर होगा चकाचक .इनवायरन सोल्यूशन के हाथ होगी सफाई

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, निष्पादन व प्रबंधन का करेगी कार्य कचरा संग्रहण को लेकर कार्यादेश जारी मोतिहारी : शहर की साफ-सफाई का पैटर्न बदल गया है. नप प्रशासन ने सफाई सिस्टम में बदलाव किया है. नये पैटर्न पर अब शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाव होगा. जिसका कमान एजेंसी के हाथों में हो. डोर-टू-डोर कचरा संग्रहन, निष्पादन […]

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, निष्पादन व प्रबंधन का करेगी कार्य

कचरा संग्रहण को लेकर कार्यादेश जारी
मोतिहारी : शहर की साफ-सफाई का पैटर्न बदल गया है. नप प्रशासन ने सफाई सिस्टम में बदलाव किया है. नये पैटर्न पर अब शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाव होगा. जिसका कमान एजेंसी के हाथों में हो. डोर-टू-डोर कचरा संग्रहन, निष्पादन एवं प्रबंधन के लिए एजेंसी का चयन किया गया है. सिल्लीगुड़ी, दार्जलिंग की इन्भायरन सोल्यूशन एजेंसी के चयन के साथ कार्यादेश जारी किया गया है. फिलहाल एजेंसी को डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहन कार्य शुरू करने के आदेश दी गयी है. उम्मीद है कि 21 जनवरी से शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव का कार्य शुरू हो जाये, जिसके दूसरे फेज में एजेंसी एवं नप प्रशासन के बीच एकरारनामा की कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कचरा निष्पादन एवं प्रबंधन से जुड़े कार्य भी शुरू हो जायेंगे.
प्रतिमाह साढ़े 13 लाख होंगे खर्च
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण पर 13 लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे. कचड़ा संग्रहन पर खर्च होनेवाले राशि नगरपालिका वहन करेगी. कार्य एजेंसी को प्रतिमाह तय राशि का भुगतान होगा, जिसके एवज में कार्य एजेंसी को डोर-टू-डोर कचड़ा संग्रहन करने एवं शहर से बाहर चिन्हित स्थान पर डंपिंग करने की जिम्मेवारी होगी.
25 रुपये मासिक लगेगा यूजर चार्ज : डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था का भार होल्डिंगधारकों के पॉकेट पर पड़ेगा. नये पैटर्न पर सफाई सिस्टम के लिए सेवा शुल्क भी लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक प्रति हाउस 25 रूपये यूजर चार्ज लगेंगे. हालांकि एजेंसी एवं नप प्रशासन के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडर टेकिंग (एमओयू) शर्त्त में यूजर चार्ज वसूली को लेकर अंतिम निर्णय आना अभी बाकी है.
एजेंसी के परफॉरमेंस का होगा मूल्यांकन : डोर-टू-डोर कचड़ा संग्रहन कार्य में एजेंसी को कचडा संग्रहन एवं यूजर चार्ज वसूलने के पारफॉरमेंस को शर्त्त के मुताबिक पूरा करना होगा. समय-समय कार्यो का मूल्यांकन नप प्रशासन करेगी. एकरारनामा के मुताबिक प्रत्येक तीन माह में सेवा शुल्क वसूलने के दिये गये टारगेट को पूरा करना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें