मोतिहारी : रघुनाथपुर ओपी अंर्तगत मजुराहा गांव में प्रभू सहनी, उसकी पत्नी आशा देवी व पुत्री डिम्पल कुमारी को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर आशा देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि घर में काम कर रही थी.
इस दौरान पड़ोसी आसदेव चौधरी, निरज कुमार, कन्हैया चौधरी, विनय चौधरी, नन्हे चौधरी, सुनैना देवी व सुगांधी देवी दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया. बचाने आयी बेटी के साथ छेड़खानी व मारपीट की. वहीं लोहे के रॉड से पति के सिर पर मार घायल कर दिया. पांच हजार कैश व आभूषण छीनने का आरोप लगाया है. घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए रघुनाथपुर ओपी भेजा जायेगा.