केसरिया : पीतांबर बाबू गरीबों के मसीहा थ. उनके द्वारा समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में दी गयी कुर्बानी हमेशा याद की जायेगी. उक्त बातें भाकपा द्वारा आयोजित पूर्व सांसद स्व पीतांबर सिंह की 94वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव व पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह ने कहीं. कहा कि पीतांबर बाबू की पहचान एक जमीनी नेता के साथ-साथ कार्यकर्ता के रूप मे रही है. पूरा जीवन उन्होंने संघर्ष किया. समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री रामबचन तिवारी ने पीतांबर बाबू के आदर्शो व सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की और उसे अपनाने की अपील की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमनारायण सिंह ने की जबकि संचालन फतेह अहमद खां ने किया. कार्यक्रम को राजेंद्र सिंह, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव, प्रदेश नेता रामबाबू कुंअर, विजय शंकर सिंह, अधिवक्ता शंभू सिंह, जदयू नेता वसील अहमद खां, मुखिया लालबाबू सहनी, नेजामुद्दीन खां, गया प्रसाद, राजेंद्र सिंह, चुन्नू सिंह व विश्वनाथ सिंह आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व पीतांबर चौक स्थित स्व सिंह की प्रतिमा पर कामरेड राधामोहन सिंह द्वारा माल्यार्पण किया गया.