मोतिहारी : नरकटिया के विधायक डा.शमीम अहमद ने सोमवार को बंजरिया प्रखण्ड कार्यालय परिसर में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाने का आदेश अधिकारियों को दिया.कहा कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले,इसके लिए सरकार गंभीर है. आपूर्ति, कृषि,आइसीडीएस,आवास योजना व बिजली सहित कई योजनाओं के क्रियान्वयण में मिल रही शिकायतों को उन्होने गंभीरता से लिया और मौके पर ही संबधित अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
विधायक ने स्थल पर पहुंच वास्तविकता की जांच भी करने का आदेश दिया.इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रमेन्द्र कुमार ने योजनाओं की बाबत विस्तार से जानकारी दी और समय पर निष्पादित कराने का भरोसा दिलाया.इस अवसर पर अंचलाधिकारी रविरंजन जमायार,प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मतलूब असगर,पंचायत समिति सदस्य अनील कुमार यादव,देवेन्द्र राय सहित प्रखण्ड व अंचल कार्यालय के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.