बेनीपट्टी/साहरघाट : स्थानीय थाना क्षेत्र के लोमा चौक स्थित मुख्य पथ के पास से साहरघाट थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह करीब दस बजे गश्ती के दौरान 150 बोतल नेपाली शराब जब्त किया़ शराब की सभी बोतलें 180 एमएल की थी़ इसके साथ ही शराब लेकर जा रहे तीन कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार साहरघाट थाना क्षेत्र के मुखियापट्टी गांव निवासी विपत पंजियार, उसी गांव के विपत पासवान व बसबरिया गांव निवासी मनोज कुमार उर्फ धर्मेंद्र बोरा में शराब की बोतल भरे पैकेट अपनी बाइक पर रखकर नेपाल की ओर से बेनीपट्टी की ओर ले जा रहा था़
इसी दौरान गश्ती कर रही सशस्त्र बलों व पैंथर मोबाईल की संयुक्त टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा़ साहरघाट थाना के एसएचओ प्रेमलाल पासवान, एसआइ सीयाराम राय व पैंथर मोबाइ्रल की टीम ने शराब जब्त कर आरोपी तीनों कारोबारी को गिरफ्तार किया़ इस दौरान शराब लदे पेशन प्रो व डिस्कवर समेत दो बाइक भी जब्त की गयी छापेमारी के दौरान तीनों कारोबारी पुलिस बलों के हत्थे चढ़ गये़ बता दें कि धर पकड़ के दौरान चौकीदार राजकिशोर पासवान व अमर पासवान को कारोबारी को दबोचने के दौरान हल्की चोंटे भी आयी़