मोतिहारी : बदलते मौसम में कोहरा के प्रकोप को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पटाखा सिग्नल से परिचालन का निर्देश दिया है. इस संदर्भ में समस्तीपुर रेल मंडल परिचालन विभाग ने सभी एसएस को पत्र लिखा है. अाधिकारिक सूचना में एसएस को सख्ती से फॉग सिग्नल लगाने के आदेश दिये गये हैं. वही पटाखा सिग्नल में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
इसकी जानकारी देते टीआई नीलमणि तिवारी ने बताया कि रेलखंड के सभी स्टेशनों को पर्याप्त मात्रा में पटाखा उपलब्ध करायी गयी है. फॉग सिग्नल पर परिचालन एवं रेलवे गेट पर ड्यूटी में तैनात कर्मियों की सख्ती से चेकिंग की जा रही है. कहा कि पटाखा नहीं लगाने पर होने वाले रेल दुर्घटना के लिए रेलकर्मी सीधा जिम्मेवार होंगे. चेकिंग में कोताही बरते जाने की शिकायत पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई होगी.