17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के बेगमपुर में बनेगा विवेकानंद आधुनिक पार्क

खुशखबरी. शहरवासियों को नये साल में मिलेगा तोहफा युवाओं के आदर्श स्वामीजी के नाम पर होगा पार्क का नाम पार्क में बच्चों के मनोरंजन का होगा पूरा इंतजाम मोतिहारी : शहरवासियों को नया साल में विवेकानंद पार्क का तोहफा मिलेगा. युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के नाम से शहर में एक और नया पार्क बनेगा. […]

खुशखबरी. शहरवासियों को नये साल में मिलेगा तोहफा

युवाओं के आदर्श स्वामीजी के नाम पर होगा पार्क का नाम
पार्क में बच्चों के मनोरंजन का होगा पूरा इंतजाम
मोतिहारी : शहरवासियों को नया साल में विवेकानंद पार्क का तोहफा मिलेगा. युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के नाम से शहर में एक और नया पार्क बनेगा. इसकी बुनियाद दस्तक देने वाले नये साल में रखी जायेगी. पार्क निर्माण का खाका तैयार हो चुका है. शीघ्र ही निर्माण की कवायद शुरू होने की उम्मीद है. पार्क का निर्माण शहर के पॉस रिहाइसी इलाका में होगा. जिसका लाभ आसपास के सरकारी क्वार्टर में रहनेवाले अधिकारियों सहित आम नागरिकों को मिलेगा.
स्वामी विवेकानंद पार्क शहर के वार्ड 36 में बनेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने बेगमपुर में बाल निकेतन स्कूल से सटे जमीन उपलब्ध करायी है. विवेकानंद पार्क शहर के अन्य पार्क से अाधुनिक होगा. पार्क में मनोरम दृश्य के साथ बच्चों के खेलने के भी प्रबंध होंगे. पार्क का आकार आयतनुमा होगा. आधुनिक पार्क का निर्माण 123 मीटर लंबा एवं 30 मीटर चौड़ा भू-खंड पर होगा.
निर्माण पर सवा करोड़ होंगे खर्च : विवेकानंद पार्क का निर्माण करीब सवा करोड़ की लागत से होगी.
डीपीआर में पार्क निर्माण की लागत राशि एक करोड़ 11 लाख 84 हजार निर्धारित की गयी है. इस प्रस्ताव पर विभाग से निर्माण को लेकर फिलहाल 57 लाख आठ सौ 67 रुपये की तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. कार्य शुरू होने एवं राशि खर्च होने पर शेष निर्माण राशि की तकनीकी मंजूरी दी जायेगी.
बनेगा फिस माउंटेन, लगेगी प्रतिमा : पार्क में स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी. आकर्षण के लिए माउंटेन फिस का निर्माण की योजना है. डीपीआर में इसके लिए राशि का प्रावधान करते हुए पार्क के बीच में स्वामी जी के प्रतिमा लगाने की जगह निश्चित की गयी है. जो सुरक्षित घेरा के भीतर होगा.फिस माउंटेन पार्क में आकर्षण का केन्द्र होगा. वही पार्क के भीतर चारो-तरफ पक्की पथ एवं बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था होगी.
सुविधाओं से होगा लैस : पार्क में आनेवाले का विशेष ख्याल रखा गया है. डीपीआर के मुताबिक पेयजल-शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ कैंटीन की व्यवस्था होगी. पार्क में 43 लाख की लागत से डीलक्स शौचालय बनेगा. वही बच्चों के खेलने के लिए झूला सहित अन्य उपकरण लगाये जाने की योजना है.
शहर का सातवां पार्क होगा विवेकानंद: विवेकानंद पार्क शहर का सातवां पार्क होगा. पिछले साल शहरवासियों को सत्याग्रह पार्क का तोहफा मिला. इसके अलावा शहर में सुभाष पार्क, राजेंद्र उद्यान, अटल उद्यान, गांधी स्मारक आदि पार्क हैं.
अमृत योजना की राशि से बनेगा पार्क
अमृत योजना में चयनित मोतिहारी शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को तैयार कार्य-योजना में विवेकानंद पार्क निर्माण के प्रस्ताव पर विभाग ने मुहर लगा दी है. इसके बाद पार्क निर्माण पर खर्च होने वाली राशि का अमृत योजना से निर्माण को मंजूरी मिल गयी है. मोतिहारी नप को अमृत योजना में करीब 36 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है.
विवेकानंद पार्क निर्माण से जुड़ी सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. शीघ्र ही एनआइटी अनुमोदन के लिए डूडा को भेजा जायेगा.
अमर मोहन प्रसाद, इओ, नप मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें